वर्ल्ड ऑफ़ साईं ग्रुप में आपका हार्दिक स्वागत है । श्री साईं जी के ब्लॉग में आने के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद । श्री साईं जी की कृपा आप सब पर सदैव बनी रहे ।

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

श्री साईं लीलाएं

श्री साईं लीलाएं - शिरडी वाले श्री साईं बाबा जी
श्री साईं लीलाएं - श्री साईं परिचय व जीवन गाथा
श्री साईं लीलाएं - और विष उतर गया  
श्री साईं लीलाएं - साईं बाबा की जय-जयकार  
श्री साईं लीलाएं -ऊदी का चमत्कार 
श्री साईं लीलाएं - ऊदी का एक और चमत्कार  
श्री साईं लीलाएं - महामारी से अनूठा बचाव  
श्री साईं लीलाएं - मिस्टर थॉमस नतमस्तक हुए  
श्री साईं लीलाएं - ब्रह्म ज्ञान पाने का सच्चा अधिकारी  
श्री साईं लीलाएं - तात्या को बाबा का आशीर्वाद  
श्री साईं लीलाएं - तुम्हारी जेब में पैसा-ही-पैसा   
श्री साईं लीलाएं - बाबा के श्रीचरणों में प्रयाग 
श्री साईं लीलाएं - जब सिद्दीकी को अक्ल आयी 
श्री साईं लीलाएं - राघवदास की इच्छा 
श्री साईं लीलाएं - साईं बाबा का आशीर्वाद  
श्री साईं लीलाएं - पानी से दीप जले  
श्री साईं लीलाएं - बाबा के विरुद्ध पंडितजी की साजिश  
श्री साईं लीलाएं - दयालु साईं बाबा  
श्री साईं लीलाएं - कुत्ते की पूँछ  
श्री साईं लीलाएं - ऊदी के चमत्कार से पुत्र-प्राप्ति
श्री साईं लीलाएं - संकटहरण श्री साईं   
श्री साईं लीलाएं - कुश्ती के बाद बाबा में बदलाव 
श्री साईं लीलाएं- जब जौहर अली बाबा जी के चेले बने  
श्री साईं लीलाएं- रोहिला के प्रति प्रेम
श्री साईं लीलाएं- बाबा जी का अमृतोपदेश  
श्री साईं लीलाएं- गौली बुवा की कथा 
श्री साईं लीलाएं- विट्ठल का दर्शन देना 
श्री साईं लीलाएं- रामनवमी के दिन शिरडी का मेला 
श्री साईं लीलाएं- मस्जिद का पुनः निर्माण और बाबा का गुस्सा 
श्री साईं लीलाएं- बाबा द्वारा अद्भुत नेत्र चिकित्सा 
श्री साईं लीलाएं- बालक खापर्डे को प्लेग-मुक्ति 
श्री साईं लीलाएं- साईं बाबा की दयालुता 
श्री साईं लीलाएं- मुझे पंढरपुर जा कर रहना है 
श्री साईं लीलाएं- साईं बाबा द्वारा भिक्षा माँगना 
श्री साईं लीलाएं- बाइजाबाई द्वारा साईं सेवा 
श्री साईं लीलाएं- तात्या और म्हालसापति को बाबा का सानिध्य 
श्री साईं लीलाएं- बाबा को खुशहालचंद की चिंता 
श्री साईं लीलाएं- बाबा की आज्ञा का पालन अवश्य हो 
श्री साईं लीलाएं- बांद्रा गया भूखा ही रह गया 
श्री साईं लीलाएं - प्यार की रोटी से मन तृप्त हुआ 
श्री साईं लीलाएं - कतलियां कहां हैं?
श्री साईं लीलाएं - मेरा पेड़ा मुझे दो 
श्री साईं लीलाएं - बाबा का विचित्र शयन 
श्री साईं लीलाएं - डॉक्टर द्वारा साईं बाबा की पूजा 
श्री साईं लीलाएं - संकटमोचक साईं बाबा 
श्री साईं लीलाएं - काका आप कल जायें 
श्री साईं लीलाएं - कुछ दिन रुको, आराम से चले जाना 
श्री साईं लीलाएं - भक्तों के मन की बात जानने वाला बाबा 
श्री साईं लीलाएं - मुले शास्त्री को बाबा में गुरु-दर्शन 
श्री साईं लीलाएं - डॉक्टर को बाबा में श्री राम के दर्शन 
श्री साईं लीलाएं - जो मस्जिद में आया, सुखी हो गया 
श्री साईं लीलाएं - बाबा जी का विचित्र आदेश 
श्री साईं लीलाएं - बूटी का रोग छूमंतर 
श्री साईं लीलाएं - बिना दवाई के कर्णपीड़ा ठीक हो गयी 
श्री साईं लीलाएं - मूंगफली से अतिसार से मुक्ति 
श्री साईं लीलाएं - ऊदी और आशीर्वाद का चमत्कार 
श्री साईं लीलाएं - रतनजी शापुरजी की दक्षिणा 
श्री साईं लीलाएं - दासगणु की वेशभूषा 
श्री साईं लीलाएं...चोलकर को शक्कर की चाय पिलाओ 
श्री साईं लीलाएं - छिपकली बहनों का मिलन 
श्री साईं लीलाएं - साठे पर बाबा की कृपा 
माँ! मेरे गुरु ने तो मुझे केवल प्यार करना ही सिखाया है 
श्री साईं लीलाएं - सब के प्रति प्रेम-भाव रखो 
श्री साईं लीलाएं - दाभोलकर के मन की बात 
श्री साईं लीलाएं - किसी से बुरा मत बोलो 
श्री साईं लीलाएं - दासगणु को ईशोपनिषद का रहस्य नौकरानी द्वारा सिखाना 
श्री साईं लीलाएं - धर्मग्रंथ गुरु के बिना पढ़ना है बेकार 
श्री साईं लीलाएं - घोड़े की लीद का रहस्य 
श्री साईं लीलाएं - लोग दक्षिणा भी देते थे और गालियाँ भी 
श्री साईं लीलाएं - बाबा का संकट के प्रति सचेत करना 
श्री साईं लीलाएं - बापू साहब बूटी को अभय दान 
श्री साईं लीलाएं - अम्मीर शक्कर की प्राण रक्षा 
श्री साईं लीलाएं - सबका रखवाला साईं 
श्री साईं लीलाएं - योगी का आत्मसमर्पण 
श्री साईं लीलाएं - सर्प विष-निवारक था 
श्री साईं लीलाएं - हैजे की क्या औकात, जब साईं बाबा है साथ 
श्री साईं लीलाएं - सब कुछ गुरु को अर्पण करता चल 
श्री साईं लीलाएं - माँ का चुम्बन लेने में क्या दोष है ? 
श्री साईं लीलाएं - बाबा के सेवक को कुछ न कहना, बाबा गुस्सा होंगे 
श्री साईं लीलाएं - लालच बुरी बला 
श्री साईं लीलाएं - आमों का कमाल 
श्री साईं लीलाएं - गुरु-गुरु में अंतर न करें 
श्री साईं लीलाएं - लाओ, अब बाकी के तीन रुपये दे दो 
श्री साईं लीलाएं - कर्म भोग न छूटे भाई 
श्री साईं लीलाएं - काका, नाथ भागवत पढ़ो, यही एक दिन तुम्हारे काम आयेगा  
श्री साईं लीलाएं - साईं बाबा की भक्तों को शिक्षाएं - अमृतोपदेश (अंतिम चरण) 


Donate Eyes... Support us...

एक 18 साल का लड़का ट्रेन में खिड़की के पास वाली सीट पर बैठा था. अचानक वो ख़ुशी में जोर से चिल्लाया "पिताजी, वो देखो, पेड़ पीछे जा रहा हैं". उसके पिता ने स्नेह से उसके सर पर हाँथ फिराया. वो लड़का फिर चिल्लाया "पिताजी वो देखो, आसमान में बादल भी ट्रेन के साथ साथ चल रहे हैं". पिता की आँखों से आंसू निकल गए. पास बैठा आदमी ये सब देख रहा था. उसने कहा इतना बड़ा होने के बाद भी आपका लड़का बच्चो जैसी हरकते कर रहा हैं. आप इसको किसी अच्छे डॉक्टर से क्यों नहीं दिखाते?? पिता ने कहा की वो लोग डॉक्टर के पास से ही आ रहे हैं. मेरा बेटा जनम से अँधा था, आज ही उसको नयी आँखे मिली हैं. #नेत्रदान करे. किसी की जिंदगी में रौशनी भरे.