वर्ल्ड ऑफ़ साईं ग्रुप में आपका हार्दिक स्वागत है । श्री साईं जी के ब्लॉग में आने के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद । श्री साईं जी की कृपा आप सब पर सदैव बनी रहे ।

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Tuesday 31 July 2012

तेरे कितने रुप है देवा



ॐ सांई राम

किसी का राम किसी का श्याम किसी का गोपाला
जाकि जैसी भक्ति बाबा
जाकि जैसी भक्ति बाबा
वैसा ही रंग डाला
रंग डाला सांई ने रंग डाला

सब का मालिक एक ही सांई



ॐ सांई राम

सांई दया करना मेरे सांई कृपा करना
सांई दया करना मेरे सांई कृपा करना
श्रध्दा और सबुरी सांई
सब का मालिक एक ही सांई
सांई दया करना मेरे सांई कृपा करना

Monday 30 July 2012

बालक खापर्डे को प्लेग

ॐ साईं राम
http://www.saibaba.com/saiweb/images/PhotoArchive/36/34/lg/Baba_1.jpg
श्रीमती खापर्डे (अमरावती के श्री दादासाहेब खापर्डे की धर्मपत्नी) अपने छोटे पुत्र के साथ कई दिनों से शिरडी में थी । पुत्र तीव्र ज्वर से पीड़ित था, पश्चात उसे प्लेग की गिल्टी (गाँठ) भी निकल आई । श्रीमती खापर्डे

Sunday 29 July 2012

सांई नाथ अनमोल खजाना जिन चाहा तिन पाया



ॐ सांई राम




तन में राम, मन में राम, रोम रोम में राम समाया
सांई नाथ अनमोल खजाना जिन चाहा तिन पाया

Saturday 28 July 2012

अपने बर्ताव के सम्बन्ध में बाबा का उपदेश

ॐ साईं राम
बाबा कहते हैं  :- जब तक किसी से कोई पूर्व नाता या सम्बन्ध न हो, तब तक कोई किसी के समीप नहीं जाता । यदि कोई मनुष्य या प्राणी तुम्हारे समीप आये तो उसे असभ्यता से न ठुकराओ । उसका स्वागत कर

छोड़ के दुनिया मैं तेरी शरण में आया



ॐ सांई राम

सांई ओ सांई ओ सांई
छोड़ के दुनिया मैं तेरी शरण में आया

Friday 27 July 2012

कैसे कहूँ बाबा तुमसे कितना प्यार है


ॐ सांई राम

तेरे कदमों की आहट का मुझे इन्तजार है
कैसे कहूँ बाबा तुमसे कितना प्यार है

Thursday 26 July 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 20



ॐ सांई राम

आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं
हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है|
हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है


श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 20
-----------------
विलक्षण समाधान . श्री काकासाहेब की नौकरानी द्घारा श्री दासगणू की समस्या का समाधान ।
--------------------------------
श्री. काकासाहेब की नौकरानी द्घारा श्री. दासगणू की समस्या किस प्रकार हल हुई, इसका वर्णन हेमाडपंत ने इस अध्याय में किया है ।

Wednesday 25 July 2012

शिरडी वाले सांई बाबा तू ही है एक हमारा



ॐ सांई राम

शिरडी वाले सांई बाबा तू ही है एक हमारा
जो भी दर पर आता तेरे मिलता उसे सहारा

Tuesday 24 July 2012

नेक कोई एक तो करम करले


ॐ सांई राम
नेक कोई एक तो करम करले,
नेक कोई एक तो करम करले

Monday 23 July 2012

तेरी थोड़ी जिन्दगानी

ॐ साईं राम

नाम जप प्राणी, राम जप प्राणी, तेरी थोड़ी जिन्दगानी
नाम जप ली प्रभु दा, सारी दुनिया है फानी

Sunday 22 July 2012

मुझे फ़िक्र क्या मेरे बाबा को है


ॐ सांई राम
ज़माना अगर छोड़ दे बेसहारा,
मुझे फ़िक्र क्या मेरे बाबा को है
हर इक जन अगर कर भी लेगा किनारा,
मुझे फ़िक्र क्या मेरे बाबा को है
ज़माना अग़र छोड़ दे बेसहारा……………

Saturday 21 July 2012

Sai Baba's arrival at Shirdi

ॐ साईं राम
हे बाल फकीर गाडींतूनि उतरले... "या साईं" म्हणूनि सामोरे गेले... नाम ते पडलें तेथूनि... ||

Within a very short time of Sai Baba's arrival at shirdi, the villagers pointing to him called

Friday 20 July 2012

जबसे बढ़ा सांई से रिश्ता दुनियां छूटी जाय

ॐ सांई राम
जबसे बढ़ा सांई से रिश्ता दुनियां छूटी जाय
हम आऐ सांई के द्वारे धरती कहीं भी जाय

Thursday 19 July 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 18/19


ॐ सांई राम
आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं, हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है |

हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है|

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 18/19 -
---------------

श्री हेमाडपंत पर बाबा की कृपा कैसे हुई । श्री साठे और श्रीमती देशमुख की कथा, आनन्द प्राप्ति के लिये उत्तम विचारों को प्रोत्साहन, उपदेश में नवीमता, निंदा सम्बंधी उपदेश और परिश्रम के लिए मजदूरी ।
------------------------------​-----

Wednesday 18 July 2012

पढेगा इंडिया, तो बढेगा इंडिया !!


ॐ सांई राम


ॐ सांई राम

पढेगा इंडिया !!
तो बढेगा इंडिया !!

आज का साईं सन्देश

ॐ साईं राम
-: आज का साईं सन्देश :-

सभी जीव भोजन करें, बाबा ख़ुशी मनाय |
कुत्ते कौवे बिल्लियाँ, सब भोजन पा जाय ||

Tuesday 17 July 2012

"Shradha and Saburi"



ॐ सांई राम



When Shirdi was a very small village Baba Predicted that millions of people will flock like ants at Shirdi in future and now one finds that Baba's prophecy has come to be true and a small village has become the prominent Holy place of Universal Religion of Love.

आज का साईं सन्देश

ॐ साईं राम
-: आज का साईं सन्देश :-

शिर्डी वासी धन्य हैं, साईं आय द्वार |
भीख मांगते भिक्षु से, दत्त रूप अवतार ||

Monday 16 July 2012

जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी।


ॐ सांई राम

दृष्टि के बदलते ही सृष्टि बदल जाती है, क्योंकि दृष्टि का परिवर्तन मौलिक परिवर्तन है। अतः दृष्टि को बदलें सृष्टि को नहीं, दृष्टि का

आज का साईं सन्देश

ॐ साईं राम
-: आज का साईं सन्देश :-

गुरुओं की इस भीड़ में, सद्गुरु बिरला कोय |
शिर्डी के साईं सुमर, वे अवतारी होय ||

Sunday 15 July 2012

सद्गुरु... तुम्हारा यह खेल मेरी समझ न आया..

ॐ सांई राम


न तो में चोरों को पकड़ पाया
न तो अपने भीतर के चोर को भगा पाया,
में तो अपनी मस्ती का मस्ताना था
बस नाच-गाने का दीवाना था,
पुलिस का डंडा चलाता था
अपना बाजा बजता था...


आज का साईं सन्देश

ॐ साईं राम
-: आज का साईं सन्देश :-

ज्ञान बड़ा साधन मिला, इसका लाभ उठाय |
प्रीत लगा श्री ब्रह्म से, भवसागर तर जाय ||

Saturday 14 July 2012

श्री दासगणु महाराज कृत श्री सांईनाथ स्तवन मंजरी



!!! ॐ सांई राम !!!
श्री दासगणु महाराज कृत श्री सांईनाथ स्तवन मंजरी
हिन्दी अनुगायन ठाकुर भूपति सिंह

॥ॐ श्री गणेशाय नमः॥
॥ॐ श्री सांईनाथाय नमः॥

आज का साईं सन्देश

ॐ साईं राम
-: आज का साईं सन्देश :-

सब प्राणी में चार गुण, जाने सकल जहान |
भोजन,निद्रा और भय, वंश बड़े तस जान ||

Friday 13 July 2012

--मेरे बाबा मेरे साईं ---


ॐ सांई राम
मेरे मन में हैं
--मेरे बाबा मेरे साईं ---
मेरे तन में है

आज का साईं सन्देश

ॐ साईं राम
-: आज का साईं सन्देश :-

साईं सब कुछ जानते, जाने मन की बात |
निज भक्तों के कारणे,कष्ट सहे दिन रात ||

Thursday 12 July 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 16/17


ॐ सांई राम

आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं
हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है |

हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा |

किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है |

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 16/17
--------------------
शीघ्र ब्रहृज्ञान की प्राप्ति
-----------------------------
इन दो अध्यायों में एक धनाढ्य ने किस प्रकार साईबाबा से शीघ्र ब्रहृज्ञान प्राप्त करना चाहा था , उसका वर्णन हैं ।

-: आज का साईं सन्देश :-

ॐ साईं राम
-: आज का साईं सन्देश :-

पंढ़रपुर के गीत में, सब को दें समझाय |
पंढ़रपुर जाना उन्हें, भक्त वहां बुलवाय ||

Wednesday 11 July 2012

आरती श्री साईं बाबा जी की...


ॐ सांई राम

============ आरती श्री साईं बाबा जी की ===============

1. आरती साईबाबा । सौख्यदातार जीवा । चरणरजातला ।

घावा दासां विसांवा, भक्तां विसांवा ।। आ. धु. ।।

-: आज का साईं सन्देश :-

ॐ साईं राम

-: आज का साईं सन्देश :-

बाबा साईं के भगत, नाना नाम सुहाय |
पंढ़रपुर बदली हुई, बहुत ख़ुशी छा जाय ||

Tuesday 10 July 2012

जब साँई को बुलाते है साँई दौड़े चले आते है


ॐ सांई राम



जहाँ भक्त होते है वहाँ भगवान भी होते है
जब साँई को बुलाते है साँई दौड़े चले आते है
मै तेर भक्त हुँ साँई तु मेरा सहारा है
ये सोच के साँई मैने तुझे पुकारा है
तेरे दर पे आके साँई हम शीश झुकाते है
जहाँ भक्त होते है वहाँ भगवान भी होते है

Monday 9 July 2012

मन में उमंग ले के आया तेरी शरण में

ॐ सांई राम
मन में उमंग ले के आया तेरी शरण में
दया कर ओ  साईं बिगड़ी मेरी बना दे

Sunday 8 July 2012

साईं तू सबसे है जुदा..


ॐ सांई राम

साई जी का ये रूप हन्नी भैया की और से
जुदा जुदा जुदा है जुदा
साईं तू सबसे है जुदा
है जुदा, है जुदा, है जुदा
हुआ हुआ हुआ मै हुआ
दीवाना साईं का हुआ
दीवाना साईं का हुआ
साईं तू सबसे है जुदा
साईं यां.............

Saturday 7 July 2012

मेरे साईं के कारण ही इस जग में उजाला है


ॐ सांई राम


संसार के संतों से
मेरा साईं निराला है
मेरे साईं के कारण ही
इस जग में उजाला है

Friday 6 July 2012

तू तो दाता सभी का है साईं


ॐ सांई राम
तू तो दाता सभी का है साईं
तू तो दाता सभी का है साईं
गर मैने भी मांग लिया
बता क्या गुनाह किया

Thursday 5 July 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 15



ॐ सांई राम
आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं
हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है

हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा
किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है
हमे आप सभी को यह बताते हुये अति हर्श हो रहा है कि शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप के सदस्य दीपक एस. राही जी कि पहली एल्बम "साई आयेगा" अगले हफ्ते आप सभी को बाबा जी के बेह्तरीन भजनो के रस से विभूत करने के लिये जारी हो रही है, आप सभी से अनुरोध है कि आप इन्हे सुन कर अपना प्यार बर्साने कि क्रिपा करें॥

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 15
-------------------------
नारदीय कीर्तन पदृति , श्री. चोलकर की शक्कररहित चाय , दो छिपकलियाँ ।
---------------------------------

Wednesday 4 July 2012

मैं तो दिन रात तेरी ही सेवा करूँ


ॐ सांई राम




गर मुझे अपने चरणों की छाँव में रखो


मैं तो दिन रात तेरी ही सेवा करूँ
तेरे दर पे निछावर ये जीवन करूँ
साईं हर पल मै तेरा ही दर्शन करूँ
जो भी करता सदा है इबादत तेरी
जिंदगी की कोई राह खोती नहीं

Tuesday 3 July 2012

काहे ना आये ..........साईंयां


ॐ सांई राम



शिर्डी के साँई प्रभु
सन्त रूप अवतार
साँई लीला श्रवन से
भव सागर हो पार।


राजा, राजकुमार बन
लिये कई अवतार
किन्तु फकीरा रूप में
आये पहली बार।।


।।आप सभी को गुरु-पुर्णिमा की हार्दिक बधाईयाँ।।



तुझको पुकारू मै .... साईंयां

काहे ना आये ..........साईंयां

Monday 2 July 2012

तेरे दर पे आ के, सुकून मिल जाता है


ॐ सांई राम
साईं राम मेरे, महबूब-ए-खुदा
तेरे दर पे आ के, सुकून मिल जाता है
इससे बढ़कर और इनायत क्या होगी
कि मांगने से पहले, दामन तू भर जाता है

Sunday 1 July 2012

भरना जो चाहे तू झोली ये ख़ाली


ॐ सांई राम
"ना कर ग़म की तेरा दामन है ख़ाली"
भरना जो चाहे तू झोली ये ख़ाली

Donate Eyes... Support us...

एक 18 साल का लड़का ट्रेन में खिड़की के पास वाली सीट पर बैठा था. अचानक वो ख़ुशी में जोर से चिल्लाया "पिताजी, वो देखो, पेड़ पीछे जा रहा हैं". उसके पिता ने स्नेह से उसके सर पर हाँथ फिराया. वो लड़का फिर चिल्लाया "पिताजी वो देखो, आसमान में बादल भी ट्रेन के साथ साथ चल रहे हैं". पिता की आँखों से आंसू निकल गए. पास बैठा आदमी ये सब देख रहा था. उसने कहा इतना बड़ा होने के बाद भी आपका लड़का बच्चो जैसी हरकते कर रहा हैं. आप इसको किसी अच्छे डॉक्टर से क्यों नहीं दिखाते?? पिता ने कहा की वो लोग डॉक्टर के पास से ही आ रहे हैं. मेरा बेटा जनम से अँधा था, आज ही उसको नयी आँखे मिली हैं. #नेत्रदान करे. किसी की जिंदगी में रौशनी भरे.