वर्ल्ड ऑफ़ साईं ग्रुप में आपका हार्दिक स्वागत है । श्री साईं जी के ब्लॉग में आने के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद । श्री साईं जी की कृपा आप सब पर सदैव बनी रहे ।

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Tuesday, 6 May 2014

तेरा तक तक रसता , सुक गए अथरूं हुण ता आ मेरे साईंयाँ

ॐ श्री साँईं राम जी


तेरा तक तक रसता  , सुक गए अथरूं हुण ता  मेरे साईंयाँ
मै दीवाना मर  जावां हुण ता आ मेरे साईंयाँ
मै पल पल पलकां रोज़ विछावां  हुण ता आ मेरे साईंयाँ
क्यों परखी जाना एं शरधा सबुरी हुण ता आ मेरे साईंयाँ 
आ जा हुण ते आ , आ जा वे साईयाँ
आ जा हुण ते आ , आ जा वे साईयाँ

जे तूं  कहंदा  साईंयाँ  , मै खोल  विखावां  सीना
वे साईयाँ खोल विखावां सीना
दिल विच  तूं ही वसदा साईयाँ 
आ जा हुण ते आ , आ जा वे साईयाँ
आ जा हुण ते आ , आ जा वे साईयाँ
आ जा वे साईयाँ, आ जा वे साईयाँ, आ जा वे साईयाँ 

मैं तां निमाणाकुझ  जाणा जग मेरा हासा उड़ान्दा ए
मैं ना जाणा जप तप करणा मेनू तां प्यार ही आन्दा 
नयियों चाही दा  सुख दा आसनतेरा दीदार सुखान्दा  
जग रुस जाए , दुःख नहीं कोई, तेरा रुसना साईं दुखांदा  
जपदा तेरा नाम , मैं सुवेरे शाम,
आ जा साईयाँ वे हुण ते आ जा साईयाँ
आ जा साईयाँ वे हुण ते आ जा साईयाँ

मेरी रुल ना जाये जिंदड़ी,
मेरी रुल ना जाये  जिंदड़ी,  मेरे साईयाँ,
आ जा हुण ते आ , आ जा वे साईयाँ
आ जा हुण ते आ , आ जा वे साईयाँ
आ जा वे साईयाँ,आ जा वे साईयाँ,आ जा वे साईयाँ 

तेरी सेवा निस दिन करदा रवां दिल विच एहियो अरमान 
मैं कतरा कतरा वार दवां,  इस विच ही मेरी शान ए
मेरे रोम रोम विच तू ही वसदा तू ही तां मेरी जान एं
हर पल मेरी ए ज़ुबां ते बस रहंदा  तेरा ही नाम ए 
मै शबरी तूं राम , ओ मेरे साईं राम
आ जा साईयाँ वे हुण ते आ जा साईयाँ
आ जा साईयाँ वे हुण ते आ जा साईयाँ 
मेरा सभ कुझ तेरा साईंयाँ
मेरा सभ कुझ तेरा  साईयाँ , मेरे साईयाँ
आ जा हुण ते आ , आ जा वे साईयाँ
आ जा हुण ते आ , आ जा वे साईयाँ
आ जा वे साईयाँ,आ जा वे साईयाँ,आ जा वे साईयाँ 

मैं तां जोगी  बण के साईं मत्थे चन्दन ला ल्या
जग दे सारे  छड के पल्ला तेरा फड  ल्या
मतलब दी दुनिया छड के अपणा मैं तेनू बणा ल्या
अपणा शीश झुका के मैं तैनू सरताज बणा ल्य़ा  
ए जिंदड़ी तेरे नाम, हो जावां ना बदनाम,
आ जा साईयाँ वे हुण ते आ जा साईयाँ
आ जा साईयाँ वे हुण ते आ जा साईयाँ

मैनू अपने नाल मिला लै
मैनू अपने नाल मिला  लै ,मेरे  साईयाँ
आ जा हुण ते आ , आ जा वे साईयाँ
आ जा हुण ते आ , आ जा वे साईयाँ
आ जा वे साईयाँ,आ जा वे साईयाँ,आ जा वे साईयाँ 

लक्खां नू सुपने विच आके साईं तूं दरस दिखावें
जिसनू वी जग ठुकराए तूं ओहनू वी गल नाल लावें
मैथों  की होया कसूर वे दस क्यों मेनू तू तरसावें
 हुण तू ही सिखा तरकीब कीवें तू मैनू गल नाल लावें 
अपणा हुण बणा, साईं गल नाल ला
आ जा साईयाँ वे हुण ते आ जा साईयाँ

मेरे वी सुपने  विच  जा  
मेरे वी सुपने  विच  जा  मेरे साईयाँ
आ जा हुण ते आ , आ जा वे साईयाँ
आ जा हुण ते आ , आ जा वे साईयाँ
आ जा वे साईयाँ,आ जा वे साईयाँ,आ जा वे साईयाँ 

जे तूं  कहंदा साईं , मै खोल  विखावां  सीना
वे साईयाँ खोल विखावां सीना
इस सीने विच वसदा साईयाँ
आ जा हुण ते आ , आ जा वे साईयाँ
आ जा हुण ते आ , आ जा वे साईयाँ
आ जा वे साईयाँ,आ जा वे साईयाँ,आ जा वे साईयाँ

Monday, 5 May 2014

साईं इक वारी दरस विखा , बड़ी मेहरबानी होवेगी

ॐ श्री साँईं राम जी


साईं इक वारी दरस विखा , बड़ी मेहरबानी होवेगी
सानु भुलियाँ नू गल नाल ला , ओ ....
बड़ी  मेहरबानी होवेगी

असां ते मुहब्बतां  तेरे नाल लाईयां
   तेरे दर्शन लयी पलकां विछाईयाँ
कदी सानू वि तां ममता विखा
 बड़ी मेहरबानी  होवेगी

साडे माड़े  करमां नूँ, दिलों तूं भुला दे
भगती दा रसता, सानु वी विखा दे
सिला सजदे दा देण साईं आ
बड़ी मेहरबानी होवेगी 
विछोड़े दा गम हुण , सहया नहियों जांदा ए
तेरे बाझों साईं हुण , जीया नहियों जांदा ए
हंजू खून दे तूं होर ना रवा,
बड़ी   मेहरबानी होवेगी

 जग विच साडे नाल , होयियाँ बेवफायियाँ ने
दुखां दि कहानी असां, तेनु ही सुनायियां ने
सानु दुखियां नू होर न दुखा
बड़ी मेहरबानी होवेगी

जिसको मिला है साईं का साया

ॐ श्री साँईं राम जी



संवरते देखे हैं लाखों जीवन
अंजाम पाते हजारों अफ़साने
जिसको मिला है साईं का साया
साईं की रहमत वो ही जाने

आया दुनिया में अगर , शुक्र साईं  का तू कर,
भक्ति की नाव में चल , काट जीवन का सफ़र
जिंदगी की ये डगर, कर दे साईं को नज़र
सब है साईं को खबर ,सब है बाबा को खबर

माया जंजाल में क्यूँ,  रूह भटक जाती है
झूठी तस्वीर भी क्यूँ , सच्ची नज़र आती है
उसके क़दमों में तुझे आसरा जो मिल जाये 
एक पल में ही मुकद्दर तेरा बदल जाये 
साईं जो रहम करे ,...साईं जो रहम करे .....
बदले अंदाज़े नज़र. बदले अंदाज़े नज़र
सब है साईं को खबर , सब है बाबा  को खबर

साईं चाहे तो बुरा, वक्त भी टल जाता है
उसकी रहमत से रूठा भाग्य बदल जाता है
साईं की चौखट पे जो भी चढ़ के जाता है 
उसका दुःख और ग़म साईं का हो जाता है 
बन्दे तुझको क्या खबर ..., बन्दे तुझको क्या खबर ...,
तेरी मंजिल है किधर  , तेरी मंजिल है किधर  ,
सब है साईं को खबर , सब है बाबा  को खबर

जाने किस मोड़ पे किस रूप में वो मिल जाये,
उसके क़दमों तले कहीं ज़िन्दगी ही मिल जाये 
गर  तू पहचान ले तो ये उसकी  इनायत है
उसके साये में ही बन्दे तेरी हिफाज़त है 
गर तू  साईं का हुआ ....,गर तू  साईं का हुआ ....,
 होगी आसान  डगरहोगी आसान डगर ,
सब है साईं को ख़बर , सब है बाबा को ख़बर

आग में जलते हुए बच्चे को बचाया उसने
रोगी मजबूर को गले से लगाया उसने
    दर्द दिल में लेके जो भी सवाली आये
 उसके दर से कभी हरगिज़ न वो खाली  जाये
नेक कर्मों पे ही तो  ...., नेक  कर्मों पे ही तो ....,
 रहती साईं की नज़र
अपने फर्जो को न कर , बन्दे अंदाज़ ए नज़र
सब है साईं को ख़बर , सब है बाबा को ख़बर

Saturday, 3 May 2014

द्वारकामाई की महिमा

ॐ साईं राम


द्वारकामाई की महिमा

जय हो जय हो द्वारकामाई , यहाँ रहते है मेरे साईं 
भक्तों इनको करो प्रणाम, बनते सबके बिगरे काम 
होती यहाँ सबकी सुनवाई , जय हो जय हो द्वारकामाई 

यहाँ पर धुनी जलती है, जिससे उदी बनती है 
जो हर दावा मैं काम आई, जय हो जय हो द्वारकामाई


यहाँ जो दुखिया आता है , वो भव से तर जाता है 
साईं ने यहाँ अमृत बरसाई , पावन हो जाओ मेरे भाई 
जय हो जय हो द्वारकामाई 
 
यहाँ साईं ने पानी से दिये जलाये है , अपने चमत्कार दिखाये है 
श्रद्धा सबुरी का पाठ पढाये है , सबका मालिक एक की बात बताये है 
जय हो जय हो द्वारकामाई 

यहाँ सबकी झोली भरती है , यह सबका पेट भरती है 

यह द्वारकामाई सबकी माई है ,जय हो जय हो द्वारकामाई 

यह ग्यारह वचन निभाती है , सबकी बिगड़ी बनाती है 



मन मैं विश्वास रखो मेरे भाई , इसके दर्शन करो भाई 
जय हो जय हो द्वारकामाई

Friday, 2 May 2014

सांई से हो गई मुलाकात

ॐ साईं राम





यूँ ही एक दिन चलते-चलते सांई से हो गई मुलाकात। 
जब अचानक सांई सच्चरित्र की पाई एक सौगात। 
फिर सांई के विभिन्न रूपों के मिलने लगे उपहार। 
तब सांई ने बुलाया मुझको शिरडी भेज के तार। 
सांई सच्चरित्र ने मुझ पर अपना ऐसा जादू डाला। 
सांई नाम की दिन-रात मैं जपने लगा फिर माला। 
घर में गूँजने लगी हर वक्त सांई गान की धुन। 
मन के तार झूमने लगे सांई धुन को सुन। 
धीरे-धीरे सांई भक्ति का रंग गाढ़ा होने लगा। 
और सांई कथाओं की खुश्बूं में मन मेरा खोने लगा। 
सांई नाम के लिखे शब्दों पर मैं होने लगी फिदा। 
अब मेरे सांई को मुझसे कोई कर पाए गा ना जुदा। 
हर घङी मिलता रहे मुझे सांई का संतसंग। 
सांई मेरी ये साधना कभी ना होवे भंग। 
सांई चरणों में झुका रहे मेरा यह शीश। 
सांई मेरे प्राण हैं और सांई ही मेरे ईश। 
भेदभाव से दूर रहूँ,शुद्ध हो मेरे विचार। 
सांई ज्ञान की जीवन में बहती रहे ब्यार |

Thursday, 1 May 2014

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 25

ॐ साईं राम


आप सभी को वर्ल्ड ऑफ साँई ग्रुप की ओर से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं, हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है|
हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है|
श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 25
.....................


Donate Eyes... Support us...

एक 18 साल का लड़का ट्रेन में खिड़की के पास वाली सीट पर बैठा था. अचानक वो ख़ुशी में जोर से चिल्लाया "पिताजी, वो देखो, पेड़ पीछे जा रहा हैं". उसके पिता ने स्नेह से उसके सर पर हाँथ फिराया. वो लड़का फिर चिल्लाया "पिताजी वो देखो, आसमान में बादल भी ट्रेन के साथ साथ चल रहे हैं". पिता की आँखों से आंसू निकल गए. पास बैठा आदमी ये सब देख रहा था. उसने कहा इतना बड़ा होने के बाद भी आपका लड़का बच्चो जैसी हरकते कर रहा हैं. आप इसको किसी अच्छे डॉक्टर से क्यों नहीं दिखाते?? पिता ने कहा की वो लोग डॉक्टर के पास से ही आ रहे हैं. मेरा बेटा जनम से अँधा था, आज ही उसको नयी आँखे मिली हैं. #नेत्रदान करे. किसी की जिंदगी में रौशनी भरे.