वर्ल्ड ऑफ़ साईं ग्रुप में आपका हार्दिक स्वागत है । श्री साईं जी के ब्लॉग में आने के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद । श्री साईं जी की कृपा आप सब पर सदैव बनी रहे ।

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Friday, 30 November 2012

मोपे किरपा करो शिर्डी के महाराज

ॐ सांई राम
 मोपे किरपा करो शिर्डी के महाराज
किरपा करो मोपे किरपा करो किरपा करो आज
मोपे किरपा करो शिर्डी के महाराज

Thursday, 29 November 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 38


ॐ सांई राम

आप सभी को वर्ल्ड ऑफ साईं ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं , हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है , हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है...


श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 38


बाबा की हंड़ी, नानासाहेब द्अघारा देव-मूर्ति की उपेक्षा, नैवेघ वितरण, छाँछ का प्रसाद ।
-----------------------------------------

Wednesday, 28 November 2012

साई तू सबका भाग्य विधाता


ॐ सांई राम


वर्ल्ड ऑफ साँई ग्रुप की ओर से आप सभी को 
गुरू नानक देव जी के जन्मोत्सव की हार्दिक बधाईयाँ

हे दुःख भंजन हे साई राम
पतित पावन है तेरा नाम
पतित पावन है तेरा नाम
सबका मालिक तू साई राम
है दुःख भंजन हे साईराम

Tuesday, 27 November 2012

शिर्डी के साईं बाबा

ॐ सांई राम
 
शिर्डी के साईं बाबा अब तो आइये, दर्शन वो प्यारा प्यारा तो दिखाइये
ये ज्योत जगाइये करिश्मा दिखाइये, भरम को मिटाइये
शिर्डी के साईं बाबा अब तो आइये, दर्शन वो प्यारा प्यारा तो दिखाइये

Monday, 26 November 2012

सोहने दरबार दे नज़ारे लगदे

ॐ सांई राम
 सोहने दरबार दे नज़ारे लगदे, वेख वेख भगतां दे दिल रज्ज्दे
दर उत्ते ढोल ते नगारे वज्ज्दे, नच्च्दे ने भगत प्यारे नच्च्दे
जय हो जय हो साईं राम जय हो जय हो साईं राम

Sunday, 25 November 2012

साईं माला तू दिल से घुमा ले

ॐ सांई राम
 साईं माला तू दिल से घुमा ले, के साईं दौड़े दौड़े आयेंगे
साईं माला तू दिल से घुमा ले, के बाबा दौड़े दौड़े आयेंगे

Saturday, 24 November 2012

साईं शिव है तू हरि विष्णु है तू

ॐ सांई राम
 मन में तू है तन में तू, साईं रोम रोम जीवन में तू
गीतों में तू है सुरों में तू, साईं भक्तों की साँसों में तू
साईं चरण मन छू मन छू, साईं है मेरा प्रभु
साईं प्रभु साईं प्रभु, साईं प्रभु साईं प्रभु

Friday, 23 November 2012

मुझको साईं का दर चाहिए

ॐ सांई राम
 मुझको साईं का दर चाहिए मुझको साईं का दर चाहिए
प्यार की इक नज़र चाहिए मुझको साईं का दर चाहिए

Thursday, 22 November 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 37


ॐ सांई राम
आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं, हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है, हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है...


श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 37




चावड़ी का समारोह
----------------------------

इस अध्याय में हम कुछ थोड़ी सी वेदान्तिक विषयों पर प्रारम्भिक दृष्टि से समालोचना कर चावड़ी के भव्य समारोह का वर्णन करेंगे ।
प्रारम्भ
............

Wednesday, 21 November 2012

मस्जिद मन्दिर गुरुद्वारे में, साई तुम्ही हो समाये


ॐ सांई राम

जहाँ जहाँ मैं जाता साई
गीत तुम्हारे गाता, गीत तुम्हारे गाता

Tuesday, 20 November 2012

सुनाता हूँ मैं कुछ बातें, सुनो सब ध्यान दे कर के

ॐ सांई राम
 साईं का नाम लिये जा, साईं का नाम लिये जा
लिये जा लिये जा लिये जा,भक्तों का रक्षक है साईं मेरा
साईं का नाम लिये जा, बाबा का नाम लिये जा

Monday, 19 November 2012

करो कबूल हमारा प्रणाम साइ जी


ॐ सांई राम

करो कबूल, करो कबूल
करो कबूल हमारा प्रणाम साइ जी

Sunday, 18 November 2012

साईं नाम ज्योति कलश

ॐ सांई राम
 
साईं नाम ज्योति कलश,है जग का आधार ।
चिंतन ज्योति पुँज का करिये बारम्बार ।।

Saturday, 17 November 2012

नमन एवं धुन

ॐ सांई राम

नमन
जय जय साईं परमेश्वरा, जय जय साईं परमेश्वरा ।
जय जय साईं पुरुषाय नमः, जय जय साईं परमेश्वरा ।।

Friday, 16 November 2012

साईं वाणी (भाग 8)

ॐ सांई राम
 साईं वाणी (भाग 8)
 
माता पिता बांधव सुत दारा, धन धन साजन सखा प्यारा ।

अन्त काल दे सके ना सहारा, साईं नाम तेरा पालन हारा ।।

Thursday, 15 November 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 36


ॐ सांई राम


आप सभी को वर्ल्ड ऑफ साईं ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं, हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है, हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है...


श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 36


आश्चर्यजनक कथायें, गोवा के दो सज्जन और श्रीमती औरंगाबादकर ।
--------------------------------

इस अध्याय में गोवा के दो महानुभावों और श्रीमती औरंगाबादकर की अदभुत कथाओं का वर्णन है ।

Wednesday, 14 November 2012

साईं वाणी भाग (7)


ॐ सांई राम

साईं वाणी भाग (7)
ऐसे मन जब होवे लीन, जल में प्यासी रहे न मीन ।

चित चढ़े एक रंग अनूप, चेतन हो जाये साईं स्वरूप ।।

Tuesday, 13 November 2012

दीपावाली मनाई सुहानी



ॐ सांई राम

दीपावाली मनाई सुहानी
मेरे साई के हाथो में जादू का पानी
 
दीपावाली मनाई सुहानी

Monday, 12 November 2012

बाबा ने दिवाली पर पानी से दिए जलाए


ॐ सांई राम

बाबा ने दिवाली पर पानी से दिए जलाए

श्री साईं बाबा संध्या समय गाँव में जा कर दुकानदारों से भिक्षा में तेल मांगते और मस्जिद में दिए जलाया

साईं वाणी (भाग 6)

ॐ सांई राम

साईं वाणी (भाग 6)
धन्य धन्य श्री साईं उजागर, धन्य धम्य करुना के सागर |

साईं नाम मुद मंगलकारी, विघ्न हरे सब पाठक हारी ||

Sunday, 11 November 2012

साईं वाणी (भाग 5)

ॐ सांई राम

साईं वाणी (भाग 5)
साईं कृपा भरपूर मैं पाऊँ, प्रथम प्रभु को भीतर लाऊँ |

साईं ही साईं साईं कह मीत, साईं से कर ले सच्ची प्रीत ||

Saturday, 10 November 2012

साईं वाणी (भाग 4)

ॐ सांई राम

साईं वाणी (भाग 4)

साईं नाम सुधा रस सागर, साईं नाम ज्ञान गुण आगर |
साईं नाम जप तेज सामान, महा मोह तम हरे अज्ञान ||

Friday, 9 November 2012

साईं वाणी भाग (3)

ॐ सांई राम

 

साईं वाणी भाग (3)


साईं  नाम  मुक्तामणि, राखो  सूत  पिरोय  |

पाप  ताप  न  रहे, आत्मा  दर्शन  होय  ||

सत्य  मूलक  है  रचना  सारी , सर्व  सत्य  प्रभु  साईं  पसारी |
बीज से  तरु  मकडी  से  तार, हुवा  त्यों  साईं  जग  से  विस्तार  ||

Thursday, 8 November 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 35

ॐ साँई राम 


आप सभी को साईं रसोई छत्तरपुर की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं
हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है
हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा
किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है...


श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 35 - परीक्षा में असफल
------------------------------------

Wednesday, 7 November 2012

श्री साईं वाणी (भाग 2 )

ॐ सांई राम

श्री  साईं  वाणी (भाग 2 )

साईं  नाम  के  भरो  भण्डार, साईं  नाम  का  सद्व्यवहार  |

यहाँ  नाम  की  करो  कमाई, वहाँ  न  होय  कोई  कठिनाई  ||



झोली  साईं  नाम  से  भरिये, संचित  साईं  नाम  धन  करिये |

जुड़े  नाम  का  जब  धन  माल, साईं  कृपा  ले  अंत  संभाल ||

Tuesday, 6 November 2012

श्री साईं बाबा की कुछ वस्तुएं


ॐ सांई राम

श्री साईं बाबा की कुछ वस्तुएं

Monday, 5 November 2012

श्री साईं वाणी (भाग 1 )

ॐ सांई राम
 
श्री  साईं  वाणी (भाग 1 )

नमो  नमो  पावन  साईं, नमो  नमो  कृपाला  गोसाई |

साईं  अमृत  पढ़  पावन  वाणी, साईं  नाम  धुन  सुधा  समानी  |



नमो  नमो  सन्तन  प्रतिपाला, नमो  नमो  श्री  साईं  दयाला  |

परम  सत्य  हैं  परम  विज्ञान, ज्योति  स्वरुप  साईं  भगवान  ||

Sunday, 4 November 2012

सदा सदा साईं पिता मन में करो निवास

ॐ सांई राम

सदा  सदा  साईं  पिता  मन  में  करो  निवास 

सच्चे  हृदय  से  करूँ  तुमसे  यह अरदास 

कारण  करता  आप  हो  सब  कुछ  तुम्हारी  दात,

साईं  भरोसे  में  रहूँ  तुम  ही  हो  पितुमात  || सदा || 1

Saturday, 3 November 2012

वन्दना

ॐ सांई राम

 
स्वीकार  करो  मेरी  वन्दना, शिर्डी  के  करतार |
साईं  तुझे  परमात्मन, मंगल  शिव  शुभकार ||

Friday, 2 November 2012

साईं कृपा अवतरण

ॐ सांई राम

*******************************
साईं  कृपा  अवतरण

*******************************

साईं  नाम  ज्योति  कलश, हे  जग  का  आधार  |

चिंतन  ज्योति  पुंज  का, करियें  बारम्बार ||1||

Thursday, 1 November 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 34


ॐ सांई राम


श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 34
उदी की महत्ता (2), डाँक्टर का भतीजा, डाँक्टर पिल्ले, शामा की भयाहू, ईरानी कन्या, हरदा के महानुभाव, बम्बई की महिला की प्रसव पीड़ा
----------------------------------

Donate Eyes... Support us...

एक 18 साल का लड़का ट्रेन में खिड़की के पास वाली सीट पर बैठा था. अचानक वो ख़ुशी में जोर से चिल्लाया "पिताजी, वो देखो, पेड़ पीछे जा रहा हैं". उसके पिता ने स्नेह से उसके सर पर हाँथ फिराया. वो लड़का फिर चिल्लाया "पिताजी वो देखो, आसमान में बादल भी ट्रेन के साथ साथ चल रहे हैं". पिता की आँखों से आंसू निकल गए. पास बैठा आदमी ये सब देख रहा था. उसने कहा इतना बड़ा होने के बाद भी आपका लड़का बच्चो जैसी हरकते कर रहा हैं. आप इसको किसी अच्छे डॉक्टर से क्यों नहीं दिखाते?? पिता ने कहा की वो लोग डॉक्टर के पास से ही आ रहे हैं. मेरा बेटा जनम से अँधा था, आज ही उसको नयी आँखे मिली हैं. #नेत्रदान करे. किसी की जिंदगी में रौशनी भरे.