वर्ल्ड ऑफ़ साईं ग्रुप में आपका हार्दिक स्वागत है । श्री साईं जी के ब्लॉग में आने के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद । श्री साईं जी की कृपा आप सब पर सदैव बनी रहे ।

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Wednesday 28 December 2011

खबर लो हमारी

ॐ साईं राम
 खबर लो हमारी, दया हो तुम्हारी, सुनो साईबाबा
पिलादो, पिलादो प्रेम का प्याला, करो पूरी आशा
खबर लो....
शिर्डी मैं साईनाथ की होती है रोज आरती
कहते है सदगुरु सभी भजते है सारे भारती
इसलाम, हिन्दू, पारसी निस्वार्थी,स्वार्थी
भाविक है जितने आदमी, सबका है तू महात्मा
खबर लो....
एक रोगी महारोगी था, चरणों नाथ के गिरा,
बोला मेरा करो भला, बाबा को आ गयी दया,
थोडी सी खाक के दिया, प्रसाद भक्त ने लिया,
विश्वास का ये फ़ल मिला, रोगी निरोगी हो गया.
खबर लो....
सदगुरु का एक भक्त था, एक मित्र उसका था बुरा,
बोला जिसे तू मानता, क्या उसकी पास है धारा,
निंदक की हो गई दशा, चोरों के हाथ लूट गया,
जब उसने मांग ली क्षमा, चोरी का माल मिल गया.
खबर लो....
अगसर बड़े बड़े है साधन, करते है नाथ का भजन,
भक्ति मैं रहते है मग्न, कलियुग के नाथ है मोहन,
है सत्य पूरण ये वचन, छु ले जो नाथ के चरण,
हो जाये सारे दुःख हरण, सुख पाए उसकी आत्मा.
खबर लो....
बाबा की बेटी
साईं प्रिया


 

Donate Eyes... Support us...

एक 18 साल का लड़का ट्रेन में खिड़की के पास वाली सीट पर बैठा था. अचानक वो ख़ुशी में जोर से चिल्लाया "पिताजी, वो देखो, पेड़ पीछे जा रहा हैं". उसके पिता ने स्नेह से उसके सर पर हाँथ फिराया. वो लड़का फिर चिल्लाया "पिताजी वो देखो, आसमान में बादल भी ट्रेन के साथ साथ चल रहे हैं". पिता की आँखों से आंसू निकल गए. पास बैठा आदमी ये सब देख रहा था. उसने कहा इतना बड़ा होने के बाद भी आपका लड़का बच्चो जैसी हरकते कर रहा हैं. आप इसको किसी अच्छे डॉक्टर से क्यों नहीं दिखाते?? पिता ने कहा की वो लोग डॉक्टर के पास से ही आ रहे हैं. मेरा बेटा जनम से अँधा था, आज ही उसको नयी आँखे मिली हैं. #नेत्रदान करे. किसी की जिंदगी में रौशनी भरे.