वर्ल्ड ऑफ़ साईं ग्रुप में आपका हार्दिक स्वागत है । श्री साईं जी के ब्लॉग में आने के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद । श्री साईं जी की कृपा आप सब पर सदैव बनी रहे ।

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Sunday 1 December 2013

सद्गुरु... तुम्हारा यह खेल मेरी समझ न आ

ॐ सांई राम



न तो में चोरों को पकड़ पाया 
न तो अपने भीतर के चोर को भगा पाया,
में तो अपनी मस्ती का मस्ताना था 
बस नाच-गाने का दीवाना था, 
पुलिस का डंडा चलाता था 
अपना बाजा बजता था... 
घूमते - घूमते मैंने तुमको पाया 
लेकिन तुमको समझ न पाया 
मैं चोरों के पीछे भागा पर न उनको पकड़ पाया 
न अपने भीतर के चोर को भगा पाया, 
तुम्हारा खेल भी, मेरी समझ न आया
घूम कर मैं तुम्हारे ही पास आया... 
एक दिन मैंने तुमसे फ़रमाया 
प्रयाग स्नान को जाना है 
उसमें डूबकी लगा 
अपना जीवन सफल बनाना है, 
बाबा... तुम बोले, अब कहाँ जाओगे
गंगा-जमुना यहीं पाओगे, 
यह कहना था 
तुम्हारे चरणों से गंगा-जमुना निकली 
लोगों ने उस जल को उठाया 
अपनी आँखे, अपनी जिह्वा 
अपने ह्रदय से उसे लगाया 
लेकिन तुम्हारा यह खेल 
मेरी समझ न आया 
उस दिन मैंने तुम्हारा प्यार 
बस यूँ ही गवायाँ ... 
बाबा ... न तो मैं चोरों को पकड़ पाया 
न ही अपना चोर भगा पाया, 
लेकिन बाद में बहुत पछताया 
मेरा विश्वास डगमगाया था
मेरा सब्र थरथराया था,
फिर भी तुमने हिम्मत न हारी 
अपने प्यार से सारी बाज़ी पलट डाली 
मुझ पर अपना प्यार बरसाया 
मुझे साईं लीलामृत का पान कराया 
सद्गुरु... तुम्हारा यह खेल मेरी समझ न आया 
तुमने ही तो 

मेरे भीतर के चोर को भगाया...

Donate Eyes... Support us...

एक 18 साल का लड़का ट्रेन में खिड़की के पास वाली सीट पर बैठा था. अचानक वो ख़ुशी में जोर से चिल्लाया "पिताजी, वो देखो, पेड़ पीछे जा रहा हैं". उसके पिता ने स्नेह से उसके सर पर हाँथ फिराया. वो लड़का फिर चिल्लाया "पिताजी वो देखो, आसमान में बादल भी ट्रेन के साथ साथ चल रहे हैं". पिता की आँखों से आंसू निकल गए. पास बैठा आदमी ये सब देख रहा था. उसने कहा इतना बड़ा होने के बाद भी आपका लड़का बच्चो जैसी हरकते कर रहा हैं. आप इसको किसी अच्छे डॉक्टर से क्यों नहीं दिखाते?? पिता ने कहा की वो लोग डॉक्टर के पास से ही आ रहे हैं. मेरा बेटा जनम से अँधा था, आज ही उसको नयी आँखे मिली हैं. #नेत्रदान करे. किसी की जिंदगी में रौशनी भरे.