वर्ल्ड ऑफ़ साईं ग्रुप में आपका हार्दिक स्वागत है । श्री साईं जी के ब्लॉग में आने के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद । श्री साईं जी की कृपा आप सब पर सदैव बनी रहे ।

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Sunday 23 February 2014

यह द्वारकामाई सबकी माई है

ॐ श्री साँई राम जी
जय हो जय हो द्वारकामाई |
यहाँ साईं ने पानी से दिये जलाये है
अपने चमत्कार दिखाये है
श्रद्धा सबुरी का पाठ पढाये है
सबका मालिक एक की बात बताये है
जय हो जय हो द्वारकामाई |
यहाँ सबकी झोली भरती है
यह सबका पेट भरती है
यह द्वारकामाई सबकी माई है
जय हो जय हो द्वारकामाई |
यह ग्यारह वचन निभाती है
सबकी बिगरी बनाती है
मन मैं विशवास रखो मेरे भाई
इसके दर्शन करो भाई
जय हो जय हो द्वारकामाई
 
शिर्डी का सच्चा दरबार
जय साईं राम
शिर्डी का सच्चा दरबार
शिर्डी का सच्चा दरबार है
यहाँ रहते साईं सरकार है
सच्चे मन से जो भी जाये
उसका बेडा पार है
शिर्डी का सच्चा दरबार है |
समाधी मंदिर से चावडी तक
पालकी निकलती हर वीरवार है
ढोल नगारे के साथ भक्त नाचते
बाबा की होती जय जय कार है
शिर्डी का सच्चा दरबार है
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई
सब मिल कर मनाते हर त्यौहार है
झूम झूम कर सभी नाचते
मानो शिर्डी में आई बहार है
शिर्डी का सच्चा दरबार है

Donate Eyes... Support us...

एक 18 साल का लड़का ट्रेन में खिड़की के पास वाली सीट पर बैठा था. अचानक वो ख़ुशी में जोर से चिल्लाया "पिताजी, वो देखो, पेड़ पीछे जा रहा हैं". उसके पिता ने स्नेह से उसके सर पर हाँथ फिराया. वो लड़का फिर चिल्लाया "पिताजी वो देखो, आसमान में बादल भी ट्रेन के साथ साथ चल रहे हैं". पिता की आँखों से आंसू निकल गए. पास बैठा आदमी ये सब देख रहा था. उसने कहा इतना बड़ा होने के बाद भी आपका लड़का बच्चो जैसी हरकते कर रहा हैं. आप इसको किसी अच्छे डॉक्टर से क्यों नहीं दिखाते?? पिता ने कहा की वो लोग डॉक्टर के पास से ही आ रहे हैं. मेरा बेटा जनम से अँधा था, आज ही उसको नयी आँखे मिली हैं. #नेत्रदान करे. किसी की जिंदगी में रौशनी भरे.