वर्ल्ड ऑफ़ साईं ग्रुप में आपका हार्दिक स्वागत है । श्री साईं जी के ब्लॉग में आने के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद । श्री साईं जी की कृपा आप सब पर सदैव बनी रहे ।

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Sunday, 30 September 2012

श्री साईं-कथा आराधना (भाग-10 )

ॐ सांई राम
 
*********************
श्री साईं-कथा आराधना(भाग-10 )
*********************

श्री साईं गाथा सुनिए
जय साईंनाथ कहिए


अंतर्यामी साईं ने उसका अहं जान लिया
एक झटके में उसका सारा धन समेट लिया
निर्धन फिर बन गया कांशी भाई
अपनी ही चतुराई उसके काम न आई

Saturday, 29 September 2012

निमंत्रण - श्री साँई महासमाधी दिवस एवं सी. डी लौंच्


ॐ सांई राम
Om Sai Ram ji to all.. Shree Sai Brothers and Sister...
After success of our first audio CD of Shree Sai bhajans sung by Shree Deepak S. Raahi Ji "SAI AAYEGA" We have processed/ record our second album under our own group's brand name.
SKSBG Music i.e Shirdi Ke Sai Baba Group (Regd.) Music...
With 11 beautiful bhajans, 9 bhajans sung by Shree Deepak S Raahi Ji and 2 traditional bhajans sung by Smt. Madhu Bala Anand Ji...

ॐ साँई राम जी.... आप सभी श्री साँई परिवार के भाईयोँ एवं बहनो को सुचित किया जाता है कि हमारी पहली पेशकश श्री दीपक एस. राही जी द्वारा बाबा जी के मधुर भजनो की सी. डी. "साँई आयेगा" की सफलता के पश्चात... हमारी अगली पेशकश "मेरे साँई साँई साँई" भी रिकार्ड हो कर तैयार हो चुकी है, जिसमे बाबा जी के अति सुन्दर 11 भजनो का संग्रह है, 9 भजन श्री दीपक एस. राही जी एवं 2 पारम्परिक भजन श्रीमती मधु बाला आनन्द जी द्वारा प्रस्तुत किये गये है।

We are planning to Launch first batch of 6000 Cds of this project on 24th October i.e. Maha Samadhi Diwas of Shree Sai Nath Maharaaj ji..

इस भजन संग्रह कि सी. डी. को हम अपने ग्रुप के नाम एस. के. एस. बी. जी. म्युजिक (शिर्डी के साँई बाबा ग्रुप म्युजिक) से लाँच कर रहे है, इसमे हम 6000 सी. डी. का एक बैच लाँच कर रहे है, यह हमारी पहली पेश्कश होगी।

We are organising Shree Sai keertan darbaar followed by Bhandara sewa on this particular day...
इस सी. डी. को बाबाजी के महासमाधी दिवस पर, दिनांक 24/10/2012 को लाँच किया जायेगा। जिसमे बाबा जी के समाधी दिवस के उपलक्ष्य मे सैक्टर 47, नोएडा, नज़दिक जागरण पब्लिक स्कूल, प्रात: 9:30 श्री साँई किर्तन दरबार का भी आयोजन किया जा रहा है, किर्तन दरबार के उपरांत भन्डारा भी वितरित किया जायेगा। आप सभी सह परिवार आमंत्रित है। आप इस आयोजन का हिस्सा बनकर बाबा जी का आशिर्वाद प्राप्त करे..
Seeking sponsorer's Interested people may contact at www.shirdikesaibabagroup.com
Mobile :9810617373 or 9213407290...

यदि आप इस सी.डी. के माध्यम से अपने व्यव्साय का प्रचार करने के इच्छुक है तो आप हमें सम्पर्क कर सकते है।

श्री साईं-कथा आराधना (भाग - 9 )

ॐ सांई राम
 *********************
श्री साईं-कथा आराधना (भाग - 9 )
*********************


श्री साईं गाथा सुनिए
जय साईंनाथ कहिए


कभी कृष्ण बन कर रिझाते थे साईं,
कभी घुंघरू बांध नाचते थे साईं
कभी उन्होंने चंडी का रूप धर लिया,
कभी शिव भोला बन जाते थे साईं

Friday, 28 September 2012

श्री साईं-कथा आराधना (भाग-8 )

ॐ सांई राम

*********************
श्री साईं-कथा आराधना (भाग-8 )
*********************


श्री साईं गाथा सुनिए
जय साईंनाथ कहिए


जो काम, क्रोध, अहंकार में है दब गया,
वो इंसान जीते जी मानों मर गया
उस व्यक्ति को ब्रह्मज्ञान प्राप्त कैसे हो सकता,
जो इंसान मोह-माया में उलझ गया
बाबा के पास ऐसा ही एक व्यक्ति आया,

Thursday, 27 September 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 29

ॐ सांई राम

आप सभी को वर्ल्ड ऑफ साँई ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं

हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है

हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा

किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है...


श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 29
......................

श्री साईं-कथा आराधना (भाग - 7)

ॐ सांई राम

***********************
श्री साईं-कथा आराधना (भाग - 7)
***********************
 

श्री साईं गाथा सुनिए
जय साईंनाथ कहिए


बाबा की चरणकमलों में सारे धाम हैं बसे
उनमें ही राम-श्याम हैं, रहमान हैं बसे,
उनमें ही गीता, बाइबिल, उनमें कुरान है
उनमें ही सारे वेद, सारे पुराण हैं

Wednesday, 26 September 2012

श्री साईं-कथा आराधना (भाग - 6 )

ॐ सांई राम

*********************
श्री साईं-कथा आराधना (भाग - 6 )
*********************
श्री साईं गाथा सुनिए
जय साईंनाथ कहिए

साईं की लीला सुनकर लोग दौड़े आते थे ,
और उनके आगे बैठकर फरियाद सुनाते।
भिक्षा में मिले भोजन को साईं बाँट कर खाते ।

Tuesday, 25 September 2012

श्री साईं-कथा आराधना (भाग-5)

ॐ सांई राम
 *********************
श्री साईं-कथा आराधना (भाग-5)
*********************


श्री साईं गाथा सुनिए
जय साईंनाथ कहिए


श्री साईं ने सब धर्मों का था भेद मिटाया
रामनवमी के संग-संग उर्स मनाया
सब ही धर्मों का मालिक एक है भाई
हर भक्त को येही शिक्षा देते थे साईं

Monday, 24 September 2012

श्री साईं-कथा आराधना (भाग - 4)

ॐ सांई राम

***********************
श्री साईं-कथा आराधना (भाग - 4)
***********************

श्री साईं गाथा सुनिए
जय साईंनाथ कहिए

श्री साईं को फूलों से बेहद लगाव था
बच्चों की भांति उनका उन्हें बड़ा ध्यान था
बाबा नित पौधों को खुद जल से सींचते
जल के लिए घड़े वामन तात्या ही देते

Sunday, 23 September 2012

श्री साईं-कथा आराधना (भाग - 3)

ॐ सांई राम

 ***********************
श्री साईं-कथा आराधना (भाग - 3)
***********************


श्री साईं गाथा सुनिए
जय साईंनाथ कहिए


हर भाव में हर रूप में पाया उन्हें भगवंत
श्री साईंनाथ अनंत उनकी कथा है अनंत
दत्तात्रेय-जगदीश्वर का रूप थे साईं

Saturday, 22 September 2012

श्री साईं-कथा आराधना (भाग - 2)

ॐ सांई राम 

************************
श्री साईं-कथा आराधना (भाग - 2)
************************

 

श्री साईं गाथा सुनिए
जय साईंनाथ कहिए


कुछ लोग अब भी जलते रहते थे रात-दिन
अपशब्द भी कहते थे, सताते थे रात दिन
उसने ना कभी उन पर क्रोध था किया
समझा-बुझा के लोगों को बस माफ़ था किया

Friday, 21 September 2012

श्री साईं-कथा आराधना (भाग - 1)

ॐ सांई राम

************************
श्री साईं-कथा आराधना (भाग - 1)
************************


श्री साईं गाथा सुनिए,
जय साईंनाथ कहिए !

शिरडी के साईं ईश्वर
का अवतार थे भक्तों,
दुखियों के दुःख हरने को आये थे वो, भक्तों !

Thursday, 20 September 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 28


ॐ सांई राम

आप सभी को वर्ल्ड ऑफ साईं ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं , हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है |
हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा| किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है|


साँई मेरा भोला भाला, क्या-क्या लीला दिखाये
कभी दिखे वो राम की मूरत, कभी वो मुरली बजाये।

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 28
.......................

चिडियों का शिरडी को खींचा जाना – लक्ष्मीचंद, बुरहानपुर की महिला, मेघा का निर्वाण।
-----------------------------

Wednesday, 19 September 2012

शिर्डी का इक संत निराला, साईं जिसका नाम

ॐ सांई राम

शिर्डी का इक संत निराला, साईं जिसका नाम
कभी रहीम के रूप में दिखता, कभी दिखे वो राम

Tuesday, 18 September 2012

हज़ारों भक्त इस दर पर मुक़द्दर आज़माते हैं

ॐ सांई राम

हज़ारों भक्त इस दर पर मुक़द्दर आज़माते हैं
ज़माने भर के ठुकराये यहीं पे चैन पाते हैं
बोलो जय साईं राम बोलो जय साईं राम

Monday, 17 September 2012

हिम्मत हार के भाग न जाना

ॐ सांई राम

हिम्मत हार के भाग न जाना, घबराहट से क्या घबराना
आँख मिचोली होती रहेगी, खाली झोली होती रहेगी
किसको खबर है कौन से दर से, मिल जाएगा ख़ज़ाना ... हिम्मत हार के ...

Sunday, 16 September 2012

जोगिया बनके ए माई तेरे दर आया है साईं

ॐ सांई राम
 जोगिया बनके ए माई तेरे दर आया है साईं
ये उनका रूप अनोखा है तेरी नज़रों का धोखा है
उसे पहचान नहीं पाई तेरे दर आया है साईं
जोगिया बनके ए माई तेरे दर आया है साईं

Saturday, 15 September 2012

कृष्ण कन्हैया साईं गोपाला हैं साईं

ॐ सांई राम

कृष्ण कन्हैया साईं गोपाला हैं साईं, मुरली मनोहर साईं लीलाधर है साईं
जय गोविंदा साईं गोकुल वासी साईं, मुरलीधर हैं साईं गिरधर प्यारा साईं

Friday, 14 September 2012

श्री साईं अमृत वाणी



ॐ सांई राम


श्री साईं अमृत वाणी 

श्री सच्चिदानन्द सतगुरु साईं नाथ महाराज की जय


ॐ साईं : श्री साईं : जय जय साईं 
नमो नमो पावन साईं , नमो नमो कृपाल गौसाई
साईं अमृत पद पावन वाणी , साईं नाम धुन सुधा समानी ||१||
नमो नमो संतन प्रतिपाला , नमो नमो श्री साईं दयाला
परम सत्य है परम विज्ञान , ज्योति स्वरूप साईं भगवान् ||२||

Service is the badge of God's kingdom

ॐ सांई राम
 उठोनियां सकाळचे प्रहरीं झाड़ू घेऊनियां निजकरीं स्वयें ही बाबांचे रस्ते वारी धन्य चाकरी तियेची ||
Service is the badge of God's kingdom. Radha Krishna Mai, a lady of good family voluntarily assumed the duty of sweeping the ashram compound daily. This was her way of showing her adoration for her Master Sai Baba.

श्री साईंबाबांना लहान मुलांचे फार वेड होते. दिवसांतला काहीं वेळ तरी त्यांच्याशी  हंसण्यात, खेळण्यात
Shree Sai baba was very found of children. He used to spend part of his day in playing, chit chatting or humouring with them.

For Join Our Blog :- www.worldofsaigroup.blogspot.com
For Visit Our Website :- www.worldofsaigroup.com
For Join Our New Blog :- www.umamahadev.blogspot.in
For Our Profile :- www.facebook.com/wosgrp.aaosai
For Join Our Group :- www.facebook.com/groups/saikahoney
For Join Our Page :- www.facebook.com/worldofsaigroup
E-Mails :- saikahoney@saimail.com
wosgrp@saimail.com

For Daily SAI SANDESH By E-mail:-
www.groups.google.com/group/worldofsai/boxsubscribe?p=FixAddr&email

For Daily Sai Sandesh On Your Mobile

Thursday, 13 September 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 27


ॐ सांई राम
आप सभी को वर्ल्ड ऑफ साईं ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं, हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है | हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा| किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है|
श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 27 -
...................
भागवत और विष्नुसहस्त्रनाम प्रदान कर अनुगृहीत करना, गीता रहस्य, खापर्डे ।
--------------------

Wednesday, 12 September 2012

साईं जी की शिर्डी में जो सच्चे मन से आये

ॐ सांई राम
 
साईं जी की शिर्डी में जो सच्चे मन से आये
बिन माँगे वो सब कुछ पाता खाली हाथ न जाये
जय साईं राम जय साईं राम जय साईं राम जय साईं राम

Tuesday, 11 September 2012

जब से पकडे चरण साई के

ॐ सांई राम

जब से पकडे चरण साई के
मन बुद्धी को छोड दिया .
खुद को कर के उसके अर्पण
अपनी खुदी को छोड दिया  ..

Monday, 10 September 2012

साईं बाबा ! हम हैं दास तुम्हारे

ॐ सांई राम

तू मारे या तारे  (२)
साईं बाबा ! हम हैं दास तुम्हारे (२)

Sunday, 9 September 2012

साई सुन न सकोगे

ॐ सांई राम
 
मैं कैसे मनाऊँ, रंग रलिए
जब दिल के ही तार ना साज़ है
साई सुन ना सकोगे, मेरी दास्ताँ
मेरे आत्मा की आवाज़ है,

Saturday, 8 September 2012

चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जायेगा

ॐ सांई राम

***************************************************************
हुये नामवर बेनिशाँ कैसे कैसे, ज़मीं खा गई नौजवान कैसे कैसे
***************************************************************

आज जवानी पर इतराने वाले कल पछतायेगा,
चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जायेगा

Friday, 7 September 2012

मैं हूँ मजबूर मेरे हाथ बंधे

ॐ सांई राम

मैं हूँ मजबूर मेरे हाथ बंधे, होंठ सिले .
पत्ता-पत्ता भी यहाँ का वो हिलाए,तो हिले ..

Thursday, 6 September 2012

New bhajans Audio CD launch - मेरे साँई साँई साँई

ॐ सांई राम
 
 
Om Sai Ram ji to all.. Shree Sai Brothers and Sister...
After success of our first audio CD of Shree Sai bhajans sung by Shree Deepak S. Raahi Ji "SAI AAYEGA" We are in process of launching our second album under our group's brand name.
 
SKSBG Music i.e Shirdi Ke Sai Baba Group (Regd.) Music...
With 11 beautiful bhajans, 9 bhajans sung by Shree Deepak S Raahi Ji and 2 traditional bhajans sung by Smt. Madhu Bala Anand Ji...
 
 
We are planning to Launch first batch of 6000 Cds of this project on 24th October i.e. Maha Samadhi Diwas of Shree Sai Nath Maharaaj ji..
 
 
We are organising Shree Sai keertan darbaar followed by Bhandara sewa on this particular day after Shree Sai Palki Shobha Yatra...
Seeking sponsorer's Interested people may contact at 9810617373 or 9213407290...

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 26


ॐ सांई राम


बाबा जी की कृपा आप सब पर बनी रहे...
आप सभी को वर्ल्ड ऑफ साँई ग्रुप  की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं, हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है | हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चरित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा, किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है |
श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 26
....................
भक्त पन्त, हरिश्चन्द्र पितले और गोपाल आंबडेकर की कथाएँ
------------------------

Wednesday, 5 September 2012

तुझको दी धडकनें सांस के वास्ते

ॐ सांई राम

तुझको दी धडकनें सांस के वास्ते  |
तुझको आँखों के तोहफे दिए इसलिए  -
अपने खालिक की रहमत को देखे सदा |
तुझको सब कुछ मिला

You are cordially invited for Vishal Sai Palki Yatra

ॐ सांई राम

ღ~••••♥●●♥══════*****═══════♥●●♥••••~ღ
आओ  चलो  पालकी  को  कन्धा  लगायें,
झूमें  नाचें  गायें  आओ  जशन  मनायें ||
ღ~••••♥●●♥══════*****═══════♥●●♥••••~ღ
 

You are cordially invited for
Vishal Sai Palki Yatra
on 11 September 2012 (Tuesday)
with your Family members 
and friends as per programs are :-
PALKI - 4:00 PM
 at Shree Sai Memorial
Hare Krishna Mandir Gufa
Wala B-Block
Lajpat Nagar-1
New Delhi


Palki will start from Sai Mandir Lajpat Nagar-1


 
 
 for more details
contact :- 9873042947. (Sumit)

Tuesday, 4 September 2012

साई रहम नज़र करना

ॐ सांई राम

 
साई रहम नज़र करना, बच्चों का पालन करना (2)

जाना तुमने जगत्पसारा, सबही झूठ जमाना || साई रहम .... ||

मैं अंधा हूँ बंदा आपका, मुझको प्रभु दिखलाना || साई रहम .... ||

दास गनु कहे अब क्या बोलूं, थक गई मेरी रसना || साई रहम .... ||

Monday, 3 September 2012

साईनाथ की आरती

ॐ सांई राम

। साईनाथ की आरती ।

ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ , आदि ऩ अंत तुम्हारा तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा
ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ , आदि ऩ अंत तुम्हारा तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा

Sunday, 2 September 2012

बाबा जी तेरे द्वारे आई जोगनिया तुम्हारी

 ॐ सांई राम
बाबा जी तेरे द्वारे आई जोगनिया तुम्हारी, बाबा जी तेरे द्वारे आई जोगनिया तुम्हारी
अब तो बना तू बिगड़ी हमारी, अब तो बना दे साईं बिगड़ी हमारी
बाबा जी तेरे द्वारे आई जोगनिया तुम्हारी, बाबा जी तेरे द्वारे आई जोगनिया तुम्हारी

Saturday, 1 September 2012

जैसे ही है अब है साई

ॐ सांई राम

जैसे ही है अब है साई
हम तो तेरे है (२)
तेरे रंग में रंगे हमारे
सांझ सवेरे है....बाबा

Donate Eyes... Support us...

एक 18 साल का लड़का ट्रेन में खिड़की के पास वाली सीट पर बैठा था. अचानक वो ख़ुशी में जोर से चिल्लाया "पिताजी, वो देखो, पेड़ पीछे जा रहा हैं". उसके पिता ने स्नेह से उसके सर पर हाँथ फिराया. वो लड़का फिर चिल्लाया "पिताजी वो देखो, आसमान में बादल भी ट्रेन के साथ साथ चल रहे हैं". पिता की आँखों से आंसू निकल गए. पास बैठा आदमी ये सब देख रहा था. उसने कहा इतना बड़ा होने के बाद भी आपका लड़का बच्चो जैसी हरकते कर रहा हैं. आप इसको किसी अच्छे डॉक्टर से क्यों नहीं दिखाते?? पिता ने कहा की वो लोग डॉक्टर के पास से ही आ रहे हैं. मेरा बेटा जनम से अँधा था, आज ही उसको नयी आँखे मिली हैं. #नेत्रदान करे. किसी की जिंदगी में रौशनी भरे.