साई रहम नज़र करना, बच्चों का पालन करना (2)
जाना तुमने जगत्पसारा, सबही झूठ जमाना || साई रहम .... ||
मैं अंधा हूँ बंदा आपका, मुझको प्रभु दिखलाना || साई रहम .... ||
दास गनु कहे अब क्या बोलूं, थक गई मेरी रसना || साई रहम .... ||
Meaning in Hindi
हे साई, हम पे अपनी दया दृष्टी और हम बच्चों का पालन करना |
हमने यह जान लिया कि आपसे ही यह जगत फैला हुआ है बाकी सबकुछ छलावा है |
मैं आपका सेवक, अज्ञान से अंधा हूँ, मुझे इश्वर कि राह दिखलाना |
जाना तुमने जगत्पसारा, सबही झूठ जमाना || साई रहम .... ||
मैं अंधा हूँ बंदा आपका, मुझको प्रभु दिखलाना || साई रहम .... ||
दास गनु कहे अब क्या बोलूं, थक गई मेरी रसना || साई रहम .... ||
Meaning in Hindi
हे साई, हम पे अपनी दया दृष्टी और हम बच्चों का पालन करना |
हमने यह जान लिया कि आपसे ही यह जगत फैला हुआ है बाकी सबकुछ छलावा है |
मैं आपका सेवक, अज्ञान से अंधा हूँ, मुझे इश्वर कि राह दिखलाना |