वर्ल्ड ऑफ़ साईं ग्रुप में आपका हार्दिक स्वागत है । श्री साईं जी के ब्लॉग में आने के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद । श्री साईं जी की कृपा आप सब पर सदैव बनी रहे ।

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Monday, 12 May 2014

साईं दा मज़हब ना कोई

ॐ श्री साँईं राम जी 


एथे मन डोलदा नहीं
हंजुआं नू  रोलदा नहीं
एह सच्चा दरबार ए
 एह साईं सरकार ए
 एह साईं सरकार ए
  
आये जो झोलियाँ लै के
गए ने सदा खैरां लै के
ओहने तां वरदान दिता ए
ओह तां देवन हार ए
एह साईं सरकार ए
एह सच्चा दरबार ए
एह साईं सरकार ए
 दिला विच सबदे वसदा ए
दिला दियां सबदी सुणदा 
ओहदे जिहा होर नहीं कोई
ओह तां जाणनहार ए 
एह साईं सरकार ए
एह सच्चा दरबार ए
एह साईं सरकार ए

साईं दी ज़ात ना कोई
साईं दा मज़हब ना कोई
मज़हब दा नाम ना कोई
महिमा दा अंत ना कोई
 ताँ अपरम्पार ए
एह साईं सरकार ए
एह सच्चा दरबार ए
एह साईं सरकार ए

सब ने साईं नू प्यारे
जो हैण गमा दे मारे

 तां सबदी सुणदा ए
भगतां नूं तारण वाला
 तां तारण हार ए 
एह साईं सरकार ए
एह सच्चा दरबार ए

एह साईं सरकार ए

A special Thanks to Ravinder Didi for such a wonderful bhajans we are sharing this week since 4th of May 2014 on daily through our Blog. Baba ji Bless you Didi.

Donate Eyes... Support us...

एक 18 साल का लड़का ट्रेन में खिड़की के पास वाली सीट पर बैठा था. अचानक वो ख़ुशी में जोर से चिल्लाया "पिताजी, वो देखो, पेड़ पीछे जा रहा हैं". उसके पिता ने स्नेह से उसके सर पर हाँथ फिराया. वो लड़का फिर चिल्लाया "पिताजी वो देखो, आसमान में बादल भी ट्रेन के साथ साथ चल रहे हैं". पिता की आँखों से आंसू निकल गए. पास बैठा आदमी ये सब देख रहा था. उसने कहा इतना बड़ा होने के बाद भी आपका लड़का बच्चो जैसी हरकते कर रहा हैं. आप इसको किसी अच्छे डॉक्टर से क्यों नहीं दिखाते?? पिता ने कहा की वो लोग डॉक्टर के पास से ही आ रहे हैं. मेरा बेटा जनम से अँधा था, आज ही उसको नयी आँखे मिली हैं. #नेत्रदान करे. किसी की जिंदगी में रौशनी भरे.