ॐ साईं राम
मेरा एक साथी हैं
बड़ा ही भोला भाला है
बड़ा ही भोला भाला है
मिले न कोई उस जैसा
वो सारे जग से निराला है
वो सारे जग से निराला है
जब जब दिल यह उदास होता है
मेरा शिर्डी वाला मेरे पास होता है
जब जब मुझ पे कोई संकट आता है
मेरा साईं बाबा दौड़ा दौड़ा आता है
वो रहमत वाला है
वो शिर्डी वाला है
पानी से दियें जलाता है
वो सब को भाता है
जब जब कोई रोगी शिर्डी को जाता है
बाबा की उदी से निरोगी हो जाता है
पानी से दियें जलाता है
वो सब को भाता है
जब जब कोई रोगी शिर्डी को जाता है
बाबा की उदी से निरोगी हो जाता है
जब जब दिल यह उदास होता है
मेरा साईं बाबा मेरे पास होता है
हिन्दू को अल्लाह मालिक
मुस्लिम को बोले राम राम
साठ बरस पत्थर पे बैठ कर
सबके बनायें बिगड़े काम
मेरा एक साथी हैं
बड़ा ही भोला भाला है
बड़ा ही भोला भाला है
हाथ कमण्डल, कांधे झोली
सारे जग से मीठी बोली
सारे जग से मीठी बोली
मिले न कोई उस जैसा
वो सारे जग से निराला है
जब जब दिल यह उदास होता है
मेरा शिर्डी वाला मेरे पास होता है