वर्ल्ड ऑफ़ साईं ग्रुप में आपका हार्दिक स्वागत है । श्री साईं जी के ब्लॉग में आने के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद । श्री साईं जी की कृपा आप सब पर सदैव बनी रहे ।

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Friday 13 January 2012

मेहरां वालेया साईंयाँ रखीं चरणां दे कोल

ॐ साईं राम 
साईंनाथ  चरण  कमलों  से,
मुझे  आप  लगाये  रखना,
इस  झूठी  दुनियाँ  से  साईं  जी,
मुझे  दूर  हटाये  रखना,

चरणों  में  बस  तेरे  मैंने,
पाया  सब  संसार  है,
बस  बाबाजी  मुझको  तो,
तेरे  चरणों  से  ही  प्यार  है,
जीते  जी  इस  स्वर्ग  में  बाबाजी,
मुझे  बिठाये  रखना,

साईंनाथ  चरण  कमलों  से,
मुझे  आप  लगाये  रखना

बाबाजी  मेरे  मन  में  भक्ति  की,
सदा  ज्योति  जगाये  रखना,
अपनी   कृपा  की  धरा  साईं  जी,
मुझपर  बरसाए  रखना,
तेरी  किरपा  से  ही  बाबा,
बना  ये  संसार  है,
हम  सबका  साईं  जी  बस,
तू  ही  पालनहार  है,
 
साईंनाथ  चरण  कमलों  से,
मुझे  आप  लगाये  रखना,
इस  झूठी  दुनियाँ  से,
मुझे  दूर  हटाये  रखना
श्री बाबा जी को यह अति सुन्दर भेंट बाबा की लाडली बेटी साईं आँचल जी द्वारा श्री बाबा जी के पावन चरणों में भेंट की गईं हैं | बाबा जी उनकी हर मनोकामना पूरी करें, ऐसी हमारी श्री साईं बाबा जी से प्रार्थना है | बाबा जी की कृपा इन पर सदा बनी रहे | 

-: आज का साईं सन्देश :-

गेहूँ लाये सूप में,
मुट्ठी मध्य समाय |
शिर्डी के साईं प्रभो,
आटा पीसत जाय ||

अचरज हो हेमांड को,
मनुज सभी चकराय |
पूछें कैसे नाथ से,
हिम्मत न हो पाय ||

Donate Eyes... Support us...

एक 18 साल का लड़का ट्रेन में खिड़की के पास वाली सीट पर बैठा था. अचानक वो ख़ुशी में जोर से चिल्लाया "पिताजी, वो देखो, पेड़ पीछे जा रहा हैं". उसके पिता ने स्नेह से उसके सर पर हाँथ फिराया. वो लड़का फिर चिल्लाया "पिताजी वो देखो, आसमान में बादल भी ट्रेन के साथ साथ चल रहे हैं". पिता की आँखों से आंसू निकल गए. पास बैठा आदमी ये सब देख रहा था. उसने कहा इतना बड़ा होने के बाद भी आपका लड़का बच्चो जैसी हरकते कर रहा हैं. आप इसको किसी अच्छे डॉक्टर से क्यों नहीं दिखाते?? पिता ने कहा की वो लोग डॉक्टर के पास से ही आ रहे हैं. मेरा बेटा जनम से अँधा था, आज ही उसको नयी आँखे मिली हैं. #नेत्रदान करे. किसी की जिंदगी में रौशनी भरे.