ॐ साईं राम हम जब भी उदास होते है
बाबा के दिल के करीब होते है
बाबा को बार बार मिलने को चाहता है दिल
दुनिया के रंजो गम साथ होते है
हम जब बाबा के दिल के करीब होते है
हमारे बहुत अच्छे नसीब होते है
बाबा से रूबरू होती है दिल की बातें
दुनिया के हर गम दूर होते है
जब दुनिया के हर गम दूर होते है
हमारे पास श्रद्धा और सबुरी होते है
मेरे बाबा का है ऐसा जलवा
पलके बंद करके देख पल में शिर्डी के दर्शन होते है
जब शिर्डी के दर्शन होते है
हम द्वारकामाई की गोद में होते है
बाबा करते है माँ का प्यार हमे
क्यों के बाबा अंग संग सहाई होते है
जब मेरे बाबा अंग संग सहाई होते है
हमारी मज़िलों के नहीं दूर किनारे होते है
बैठ जा मेरा बाबा की शिर्डी वाली कश्ती में
जिस कश्ती चलाने वाले मेरे साईं होते है
जिस कश्ती चलाने वाले मेरे साईं होते है
किनारों की तो ओकात क्या मंजिले खुद चल कर आती है
ऐसा उपकार है सब पर मेरे साईं बाबा का
ॐ साईं राम
बाबा के दिल के करीब होते है
बाबा को बार बार मिलने को चाहता है दिल
दुनिया के रंजो गम साथ होते है
हम जब बाबा के दिल के करीब होते है
हमारे बहुत अच्छे नसीब होते है
बाबा से रूबरू होती है दिल की बातें
दुनिया के हर गम दूर होते है
जब दुनिया के हर गम दूर होते है
हमारे पास श्रद्धा और सबुरी होते है
मेरे बाबा का है ऐसा जलवा
पलके बंद करके देख पल में शिर्डी के दर्शन होते है
जब शिर्डी के दर्शन होते है
हम द्वारकामाई की गोद में होते है
बाबा करते है माँ का प्यार हमे
क्यों के बाबा अंग संग सहाई होते है
जब मेरे बाबा अंग संग सहाई होते है
हमारी मज़िलों के नहीं दूर किनारे होते है
बैठ जा मेरा बाबा की शिर्डी वाली कश्ती में
जिस कश्ती चलाने वाले मेरे साईं होते है
जिस कश्ती चलाने वाले मेरे साईं होते है
किनारों की तो ओकात क्या मंजिले खुद चल कर आती है
ऐसा उपकार है सब पर मेरे साईं बाबा का