ॐ साईं राम
रोके ना हमें संसार हमें साईं ने बुलाया है .
अब कौन करे इनकार, हमें साईं ने बुलाया है ..
मिला हमको सन्देश, चलो दाता के देश .
पहनो चोला बस एक, देखो बदलो ना भेस .
लो हमसे बढ़ाकर प्यार, हमें साईं ने बुलाया है ..
अब कौन करे इनकार, हमें साईं ने बुलाया है ..
मिला हमको सन्देश, चलो दाता के देश .
पहनो चोला बस एक, देखो बदलो ना भेस .
लो हमसे बढ़ाकर प्यार, हमें साईं ने बुलाया है ..
रोके ना हमें संसार हमें साईं ने बुलाया है .
क्या ख़ुशी की ख़ुशी ,
क्या हमें गम का गम .
जब तक है दम में दम,
चलते जायेंगे हम .
अब दूर नहीं दरबार,
हमें साईं ने बुलाया है ..
रोके ना हमें संसार हमें साईं ने बुलाया है .
क्या हमें गम का गम .
जब तक है दम में दम,
चलते जायेंगे हम .
अब दूर नहीं दरबार,
हमें साईं ने बुलाया है ..
रोके ना हमें संसार हमें साईं ने बुलाया है .
चाहे गाडी रुके,
चाहे तूफ़ान चले .
चाहे बादल उड़े,
चमके बिजली भले .
बैठेंगे ना हिम्मत हार,
रोके ना हमें संसार
हमें साईं ने बुलाया है
ॐ साईं राम
हमें साईं ने बुलाया है ..
रोके ना हमें संसार हमें साईं ने बुलाया है .
हमें साईं ने बुलाया है ..
रोके ना हमें संसार हमें साईं ने बुलाया है .
माना मंजिल की और,
है कठिन रास्ता .
हमको साईं के सिवा,
किस से क्या वास्ता .
है बड़ा उपकार,
हमें साईं ने बुलाया है . .
रोके ना हमें संसार हमें साईं ने बुलाया है .