ॐ साईं राम
राम राम भज रहे है साई अपनी द्वारकामाई में
बैठ भजन सुन रहे है साई अपनी द्वारकामाई में
साई साई साई बोलो साई साई साई राम
सब धर्मो को एक ही समझा
सब के मन में प्रेम भरा
वीराने को बाग़ बनाके कर दिया सब को हरा भरा
साई साई साई बोलो साई साई साई राम
बच्चो के संग बडे मज़े से
झूल रहे है बारम्बार
सच्चाई का सबक पढाकर
उनको देते है संस्कार
साई साई साई बोलो साई साई साई राम
साई व्याकुल हो जाते है,
भक्त दुखी जब होते है
शांत स्वभाव के साई बाबा
भक्तो के संग होते है
साई साई साई बोलो साई साई साई राम
बैजामा म्ह्लासापति
तात्या संग हैं शामा
बैठे है साई चरणों में
धन्य है वहा मेरे राम
साई साई साई बोलो साई साई साई राम
काश की होते हम भी वही पे
साई की द्वारकामाई में
पकड़ के उनके चरण कमल
बैठ उनके परछाई में
साई साई साई बोलो साई साई साई राम....