वर्ल्ड ऑफ़ साईं ग्रुप में आपका हार्दिक स्वागत है । श्री साईं जी के ब्लॉग में आने के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद । श्री साईं जी की कृपा आप सब पर सदैव बनी रहे ।

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Monday, 5 December 2011

श्री साई बाबा का शिरडी में प्रथमागमन

ॐ साईं राम


श्री साई बाबा के माता-पिता कौन थे? उनका जन्म कब और कहाँ हुआ था? इस बारे किसी को भी ठीक से कुछ ज्ञात नही था। इस संदर्भ में काफी खोजबीन भी की गई और स्वयं श्री साई से भी पूछा गया लेकिन कोई भी संतोषजनक उत्तर या कोई सूत्र हाथ नही लग सका।

वास्तव में श्री साई बाबा का प्राकट्य हुआ था जन्म नही। जन्म तो योनिज का होता है जबकि अयोनिज का प्राकट्य होता है। श्री साई बाबा का भी प्राकट्य हुआ था, ठीक वैसे ही जैसे नामदेव व कबीरदास का प्राकट्य हुआ था। वह भी बालरूप में।

नामदेव व कबीर जहाँ बालरूप में मिले थे वहीं श्री साई बाबा सोलह वर्ष की तरुणावस्था में शिरडी में नीम के पेड़ के नीचे भक्तों के कल्याण के लिए प्रकट हुए थे।

वे पूर्ण ब्रह्यज्ञानी थे। सांसारिक पदार्थो की उन्हें स्वप्न में भी कोई लालसा नहीं थी। माया को वे ठुकरा चुके थे तो मुक्ति उनके श्रीचरणों में लोटती थी।

शिरडी गाँव की एक वृद्धा स्त्री (नाना चोपदार की माँ ) ने श्री साई बाबा के बारे में वर्णन करते हुए बताया कि एक तरुण, स्वस्थ, फुर्तीला व अतिशय सुन्दर बालक नीम के पेड़ के नीचे उन्हें समाधिस्थ दिखाई दिया। उसे सर्दी-गर्मी और बरसात की जरा भी परवाह नहीं थी।

इतनी छोटी आयु में एक तरुण को तपस्या करते देख लोगों को बडा आश्चर्य हुआ। वह तरुण दिन में किसी से भी नही मिलता था। रात्री में भी वह निर्भीकता से भ्रमण करता था। लोग उस तरुण के बारे में आश्चर्यचकित होकर इधर-उधर लोगों से पुछते फिरते थे कि तरुण का आगमन कहाँ से हुआ है? उस तरुण का शारीरिक सौंदर्य ऐसा था कि जो कोई भी उसे एक बार देख लेता था, वह सम्मोहित सा हो जाता था।

वह तरुण हमेशा नीम के पेड़ के नीचे बैठा रहता था उसका आचरण किसी महात्मा से कम नही था। वह त्याग व वैराग्य की प्रतिमा ही था।

एक बार एक आश्चर्यजनक घटना घटी। घटना के अनुसार एक भक्त पर भगवान खंडोबा का संचरण हुआ। लोगों ने शंका-समाधान की द्रष्टि से खंडोबा से पूछा, “ हे देव! बतलाइए कि इस तरुण के माता-पिता कौन हैं और इसका आगमन कहाँ से हुआ है?”

इस पर भगवान खंडोबा ने एक कुदाली मंगवाकर निर्दिष्ट स्थान को खोदने के लिए कहा। जब वह स्थान पूरी तरह खोद दिया गया तो वहाँ पत्थर के नीचे कुछ ईटें मिली। पत्थर व ईटों को हटाया गया तो वहाँ एक दरवाजा दिखाई दिया, जहाँ चार दीपक जल रहे थे। उस दरवाजे का रास्ता एक गुफा में जाता था, जहाँ गाय के मुख के आकार की इमारत, लकड़ी के तख्ते, मालाएँ आदि दिखाई दीं।

भगवान खंडोबा बोले कि इस तरुण ने इस स्थान पर बारह वर्ष तक तप किया है। तब लोग उस तरुण से ही प्रश्न करने लगे। लेकिन उस तरुण ने बात को यह कहकर टाल दिया कि यह मेरे गुरुदेव कि पवित्र भूमि है, जो मेरे लिए पूजनीय है। तब फिर लोगो ने उस दरवाजे को पहले की तरह बंद कर दिया।

जिस तरह अश्वत्थ (पीपल) और औदुंबर (गूलर) के पेड़ों को पवित्र माना जाता है, उसी तरह नीम के पेड़ को भी श्री साई बाबा ने उतना ही पवित्र माना और उससे प्रेम किया।

जिस नीम के पेड़ के नीचे श्री साई बाबा तप किया करते थे, उस स्थान को व पेड़ को न केवल म्हालसापति बल्कि अन्य भक्तजन भी गुरु का समाधि-स्थल समझकर सदैव ही नमन किया करते थे।


Donate Eyes... Support us...

एक 18 साल का लड़का ट्रेन में खिड़की के पास वाली सीट पर बैठा था. अचानक वो ख़ुशी में जोर से चिल्लाया "पिताजी, वो देखो, पेड़ पीछे जा रहा हैं". उसके पिता ने स्नेह से उसके सर पर हाँथ फिराया. वो लड़का फिर चिल्लाया "पिताजी वो देखो, आसमान में बादल भी ट्रेन के साथ साथ चल रहे हैं". पिता की आँखों से आंसू निकल गए. पास बैठा आदमी ये सब देख रहा था. उसने कहा इतना बड़ा होने के बाद भी आपका लड़का बच्चो जैसी हरकते कर रहा हैं. आप इसको किसी अच्छे डॉक्टर से क्यों नहीं दिखाते?? पिता ने कहा की वो लोग डॉक्टर के पास से ही आ रहे हैं. मेरा बेटा जनम से अँधा था, आज ही उसको नयी आँखे मिली हैं. #नेत्रदान करे. किसी की जिंदगी में रौशनी भरे.