ॐ साईं राम
खबर लो हमारी, दया हो तुम्हारी, सुनो साईबाबा
पिलादो, पिलादो प्रेम का प्याला, करो पूरी आशा
खबर लो....
शिर्डी मैं साईनाथ की होती है रोज आरती
कहते है सदगुरु सभी भजते है सारे भारती
इसलाम, हिन्दू, पारसी निस्वार्थी,स्वार्थी
भाविक है जितने आदमी, सबका है तू महात्मा
खबर लो....
एक रोगी महारोगी था, चरणों नाथ के गिरा,
बोला मेरा करो भला, बाबा को आ गयी दया,
थोडी सी खाक के दिया, प्रसाद भक्त ने लिया,
विश्वास का ये फ़ल मिला, रोगी निरोगी हो गया.
खबर लो....
सदगुरु का एक भक्त था, एक मित्र उसका था बुरा,
बोला जिसे तू मानता, क्या उसकी पास है धारा,
निंदक की हो गई दशा, चोरों के हाथ लूट गया,
जब उसने मांग ली क्षमा, चोरी का माल मिल गया.
खबर लो....
अगसर बड़े बड़े है साधन, करते है नाथ का भजन,
भक्ति मैं रहते है मग्न, कलियुग के नाथ है मोहन,
है सत्य पूरण ये वचन, छु ले जो नाथ के चरण,
हो जाये सारे दुःख हरण, सुख पाए उसकी आत्मा.
खबर लो....
पिलादो, पिलादो प्रेम का प्याला, करो पूरी आशा
खबर लो....
शिर्डी मैं साईनाथ की होती है रोज आरती
कहते है सदगुरु सभी भजते है सारे भारती
इसलाम, हिन्दू, पारसी निस्वार्थी,स्वार्थी
भाविक है जितने आदमी, सबका है तू महात्मा
खबर लो....
एक रोगी महारोगी था, चरणों नाथ के गिरा,
बोला मेरा करो भला, बाबा को आ गयी दया,
थोडी सी खाक के दिया, प्रसाद भक्त ने लिया,
विश्वास का ये फ़ल मिला, रोगी निरोगी हो गया.
खबर लो....
सदगुरु का एक भक्त था, एक मित्र उसका था बुरा,
बोला जिसे तू मानता, क्या उसकी पास है धारा,
निंदक की हो गई दशा, चोरों के हाथ लूट गया,
जब उसने मांग ली क्षमा, चोरी का माल मिल गया.
खबर लो....
अगसर बड़े बड़े है साधन, करते है नाथ का भजन,
भक्ति मैं रहते है मग्न, कलियुग के नाथ है मोहन,
है सत्य पूरण ये वचन, छु ले जो नाथ के चरण,
हो जाये सारे दुःख हरण, सुख पाए उसकी आत्मा.
खबर लो....
बाबा की बेटी
साईं प्रिया