दुनिया की ठोकरों ने तेरे दर पर ला दिया
ॐ साईं राम
सतगुरु तुम्हारे प्यार ने जीना सिखा दिया !
दुनिया की ठोकरों ने तेरे दर पर ला दिया !!
रहते हैं जलवे आपके आखों में हर घडी !
मस्ती का जाम आपने ऐसा पिला दिया !!
भूल करके रास्ता भटका हुआ था मैं !
किस्मत ने मुझको आपके चरणों में ला दिया !!
जिसने किसी को आज तक सजदा नहीं किया !
वो सिर भी मैंने आपके दर पर झुका दिया !!
विशेष आभार : -
बाबा की बेटी
साईं प्रिया जी
-: आज का साईं सन्देश :-
ब्रम्हा विष्णु महेश जी,
श्री साईं ॐकार |
उत्पत्ति, पालन करें,
और करें संहार ||
शिर्डी के साईं प्रभो,
ईश्वर रूप सामान |
भवसागर तारन करें,
बन कर गुरु महान ||
Donate Eyes... Support us...
एक 18 साल का लड़का ट्रेन में खिड़की के पास वाली सीट पर बैठा था. अचानक वो ख़ुशी में जोर से चिल्लाया "पिताजी, वो देखो, पेड़ पीछे जा रहा हैं". उसके पिता ने स्नेह से उसके सर पर हाँथ फिराया. वो लड़का फिर चिल्लाया "पिताजी वो देखो, आसमान में बादल भी ट्रेन के साथ साथ चल रहे हैं". पिता की आँखों से आंसू निकल गए. पास बैठा आदमी ये सब देख रहा था. उसने कहा इतना बड़ा होने के बाद भी आपका लड़का बच्चो जैसी हरकते कर रहा हैं. आप इसको किसी अच्छे डॉक्टर से क्यों नहीं दिखाते?? पिता ने कहा की वो लोग डॉक्टर के पास से ही आ रहे हैं. मेरा बेटा जनम से अँधा था, आज ही उसको नयी आँखे मिली हैं. #नेत्रदान करे. किसी की जिंदगी में रौशनी भरे.