ॐ साईं राम
पावन तेरा नाम है पावन तेरा धाम .
अतिशय पावन रूप तू पावन तेरा काम ..
मुझे भरोसा राम का रहे सदा सब काल .
दीन बंधु वह देव है हितकर दीनदयाल ..
मुझे भरोसा राम तू दे अपना अनमोल .
रहूँ मस्त निश्चिन्त मैं कभी न जाऊं डोल ..
जो देवे सब जगत को अन्न दान शुभ प्राण .
वही दाता मेरा हरि सुख का करे विधान ..
मुझे भरोसा परम है राम राम श्री राम .
मेरी जीवन ज्योति है वही मेरा विश्राम ..
गूँजे मधुमय नाम की ध्वनि नाभि के धाम .
हृदय मस्तक कमल में राम राम श्री राम
अतिशय पावन रूप तू पावन तेरा काम ..
मुझे भरोसा राम का रहे सदा सब काल .
दीन बंधु वह देव है हितकर दीनदयाल ..
मुझे भरोसा राम तू दे अपना अनमोल .
रहूँ मस्त निश्चिन्त मैं कभी न जाऊं डोल ..
जो देवे सब जगत को अन्न दान शुभ प्राण .
वही दाता मेरा हरि सुख का करे विधान ..
मुझे भरोसा परम है राम राम श्री राम .
मेरी जीवन ज्योति है वही मेरा विश्राम ..
गूँजे मधुमय नाम की ध्वनि नाभि के धाम .
हृदय मस्तक कमल में राम राम श्री राम
|| जय श्री राम ||
यह अत्यंत सुंदर भजन मेहंदीपुर बाला जी की भजन माला से आप के लिए लाया गया |
श्री राम जी की कृपा इन श्री हनुमान भक्त पर सदा बनी रहे |