ॐ साईं राम
साईं तेरा प्यार मेरी पूजा है
तेरे सिवा कौन मेरा दूजा है नाथ
कितने दिनों के बाद ये सूरत देखी है
एक भगवान की सच्ची मूरत देखी है
पूजा के फूल न बिखरे भक्ति की माला टूटे न
साईं तेरा प्यार मेरी पूजा है
तेरे सिवा कौन मेरा दूजा है नाथ
कितने दिनों के बाद ये सूरत देखी है
एक भगवान की सच्ची मूरत देखी है
पूजा के फूल न बिखरे भक्ति की माला टूटे न
साईं तेरा प्यार मेरी पूजा है
काश तुझे ये सारी उम्र मैं दे पाता
मौत अगर यूँ आती मरकर जी जाता
छूटे दुनिया सारी पर हाथो से हाथ तेरा ये छूटे न
साईं तेरा प्यार मेरी पूजा है
तेरे सिवा कौन मेरा दूजा है नाथ
मौत अगर यूँ आती मरकर जी जाता
छूटे दुनिया सारी पर हाथो से हाथ तेरा ये छूटे न
साईं तेरा प्यार मेरी पूजा है
तेरे सिवा कौन मेरा दूजा है नाथ
साईं नगर निवासी श्री किरण जी
आज से गेहूँ पीसने की कथा प्रारंभ होती है | कृपया ध्यान पूर्वक और एकाग्रचित्त होकर पठन करें |
आज का साईं सन्देश :-
एक दिवस हेमांड जी,
प्रातः मस्जिद जाय |
बाबाजी को देखकर,
अचरज में पड़ जाय ||
टुकड़ा लेवें टाट का,
धरती देय बिछाय |
चक्की एक जमाय कर,
कफनी बाँह चढ़ाय ||