ॐ साईं राम
कृष्ण कन्हैया साईं
गोपाला है साईं
मुरली मनोहर साईं
है गोविंदा साईं
गोकुल वासी साईं
मुरलीधर है साईं
गिरधर प्यारा साईं
साईं कृष्ण साईं केशव
साईं है घनश्याम हमारे
अल्लाह साईं मौला साईं
नानक साईं भोला साईं
साईं साईं साईं ......जय जय साईं
साईं है घनश्याम हमारे
अल्लाह साईं मौला साईं
नानक साईं भोला साईं
साईं साईं साईं ......जय जय साईं
सबकी चिंता हरने वाले
साईं है भगवान हमारे
साईं है भगवान हमारे
मालिक तेरी रजा रहे और तू ही तू रहे,
बाकी न मैं रहूँ न मेरी आरजू रहे ।
जब तक कि तन में जान रगों में लहू रहे,
तेरा ही जिक्र या, तेरी ही जुस्तजू रहे ।
अल्लाह अपने बन्दों पर इतना करम करना,
सुख हो या दुःख सब पर रहें नज़र करना
सुख हो या दुःख सब पर रहें नज़र करना
जो झुक गया " साईं " के सजदे में, उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है
सब मिल बोलो साईं नाथ महाराज की जय
ये अत्यंत सुंदर भजन पंखुड़ियां बाबा की लाडली बेटी बहन साईं बाईजा की भजन बगिया से आप तक लाई गई हैं । बाबा की कृपा इन पर सदा बनी रहे ।
-: आज का साईं सन्देश :-
साईं बाबा का चरित,
सागर जैसा होय ।
ज्ञान और भक्ति रतन,
वह पाय जो खोय ।।
सीख भरे वेदांत के,
बाबा के उपदेश ।
श्रवण करो अति ध्यान से,
साईं के सन्देश ।।