वर्ल्ड ऑफ़ साईं ग्रुप में आपका हार्दिक स्वागत है । श्री साईं जी के ब्लॉग में आने के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद । श्री साईं जी की कृपा आप सब पर सदैव बनी रहे ।

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Saturday, 12 November 2011

गुर के चरण धोये धोये पीवां

ॐ साईं राम


हे देवा ! हमारी आपसे हाथ जोड़ कर विनती है कि हमें कभी भी अपने चरण कमलों से दूर मत करना | आपके चरण कमलों की धूल का चरणामृत सदा प्राप्त होता रहे | इन चरण कमलों की रज सदा अपने मस्तक पर सजाते  रहें, और मरणोपरांत इन चरण कमलों में ही लीन हो जाएँ |  हे गुरुवर, इस कलयुग ने हम सब में स्वार्थ उत्पन कर दिया है  | चारों तरफ लालच और स्वार्थ की कालिमा ने अपना जाल डाल रखा है | कलयुग के प्रभाव के कारण भाई भाई नहीं रहा, पुत्र पिता को पिता नहीं समझता, माँ को माँ नहीं समझता | इस कलयुग ने हम सब प्राणियों के मन ही बदल दिए हैं प्रभु |  हम सब को अपने चरणों का अमृत पिलाते रहिएगा | देवा ! आप ही हमारा एकमात्र सहारा हो | प्रभु अगर आप की सच्ची भक्ति मिल जाए तो इस जीवन से कलयुग रुपी अँधेरा सदा के लिए शांत हो जाएगा और आप की भक्ति हमें इस भावसागर से पार उतार देगी | 

|| गुर का दरसन देख देख जीवां, गुर के चरण धोये धोये पीवां ||

"श्री सच्चिदानंद सद्गुरु श्री साईं नाथ महाराज की जय" 

 

Donate Eyes... Support us...

एक 18 साल का लड़का ट्रेन में खिड़की के पास वाली सीट पर बैठा था. अचानक वो ख़ुशी में जोर से चिल्लाया "पिताजी, वो देखो, पेड़ पीछे जा रहा हैं". उसके पिता ने स्नेह से उसके सर पर हाँथ फिराया. वो लड़का फिर चिल्लाया "पिताजी वो देखो, आसमान में बादल भी ट्रेन के साथ साथ चल रहे हैं". पिता की आँखों से आंसू निकल गए. पास बैठा आदमी ये सब देख रहा था. उसने कहा इतना बड़ा होने के बाद भी आपका लड़का बच्चो जैसी हरकते कर रहा हैं. आप इसको किसी अच्छे डॉक्टर से क्यों नहीं दिखाते?? पिता ने कहा की वो लोग डॉक्टर के पास से ही आ रहे हैं. मेरा बेटा जनम से अँधा था, आज ही उसको नयी आँखे मिली हैं. #नेत्रदान करे. किसी की जिंदगी में रौशनी भरे.